भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ब्रेक पर हैं। इंजर्ड होने की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया है। वहीं, अब मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि हमने ऐसा क्या किया कि हमें इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
Mohammed Shami ने वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी
हाल ही में मोहम्मद शमी ने मुरादाबाद के पत्रकारों को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान जब उनसे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को लेकर सवाल किया गया तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हमने ऐसा क्या किया कि हमें इतना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। मोहम्मद शमी ने कहा,
"उस मुकाबले में मिली हार का अफसोस पूरे देश के साथ सभी फैंस को है। हम लोग टूर्नामेंट में पूरी कोशिश कर रहे थे कि जो लय शुरू से है उसे आखिरी मैच तक कायम रखी जाए। लेकिन ये चुभता है क्योंकि इसे आप एक्सप्लेन नहीं कर सकते हैं। हम लोगों ने बिल्कुल आखिर में कहां पर गलती कर दी या कहां पर हमारे लिए दिन खराब रहा। या हम लोगों ने ऐसी क्या चीज की है कि हमें इतना बड़ा हर्जाना भुगतना पड़ा है।"
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
चोट से जूझ रहे हैं Mohammed Shami
इसी के साथ बताते हुए चले कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस समय अपने पैर की चोट से जूझ रहे हैं। इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन सके। बता दें कि मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिल सका था।
हालांकि, हार्दिक पंड्या की चोटिल हो जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की की। मोहम्मद शमी ने 7 मैचों में 10.71 के औसत से 24 विकेट झटकाई। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 57 रन खर्च कर 7 विकेट ली थी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां