भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जो काफी हद टीम इंडिया के हक में गया. क्योंकि शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने 15 रनों के स्कोर पर 5 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले वनडे में चोटिल होने रे बावजूद भी टीम इंडिया को अच्छी शुरूआत दिलाई.
Mohammed Shami घायल शेर की तरह गरजे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पहले मुकाबले में गेंदबाजी कराते समय चोटिल हो गए थे. वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी शमी को मौका मिला. हालांकि उनके अगूंठे में पट्टी बंधी हुई थी. उसके बावजूद भी शमी कीवी बल्लेबाजों पर घायल शेर की तरह टूट कर पडे़.
शमी ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए नजर आए. उन्होंने पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन बिना खाता खोले डगआउट में वापस भेज दिया. उसके बाद शमी ने 7वें ओवर की पहली गेंद पर डेरिल मिचैल को 7 पर आउट कर न्यूजीलैंड को बैक फूट पर धकेल दिया.
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1616717472538972162
शमी ने कसी हुई गेंदबाजी से कीवी टीम की तोड़ी कमर
क्रिकेट में कहते हैं कि हर खिलाड़ी का दिन आता है, जिसे उस दिन कोई नहीं जीत पाता है. ऐसा ही कुछ दूसरे वनडे में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के साथ होता हुआ दिखाई दे रहा है. क्योंकि उन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से मेहमान टीम न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर दी है.
खबर लिखे जाने तक शमी ने 4 ओवर में गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. क्योंकि उन्होंने 4 ओवर में 5 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए. जिसमें एक ओवर ऐसा भी रहा जिसमें कोई रन नहीं आया यानी मैडल रहा. शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड बुरी हालात में फंसी हुई नजर आ रही है.
यह भी पढ़े: घर में थी पैसों की किल्लत, गरीबी में बीता बचपन, कारपेंटर की बेटी ने साउथ अफ्रीका में बचाई भारत की लाज