"अपनी जगह लेने आ रहा हूं", मोहम्मद शमी ने किया ऐलान, जल्द करने वाले टीम इंडिया में वापसी, गेंदबाजी का VIDEO वायरल
By Alsaba Zaya
Published - 30 May 2024, 08:03 AM

Table of Contents
Mohammed Shami: विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इंजरी (Mohammed Shami) का शिकार हो गए थे. विश्व कप के फाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने भारत के लिए नहीं खेला है. शमी को इंजरी के कारण आईपीएल 2024 के अलावा टी-20 विश्व कप 2024 से दूर होना पड़ा. हालांकि अब शमी ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें गेंदबाज़ी के अलावा ट्रेनिंग करते हुए देखा गया. अब माना जा रहा है कि शमी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे.
Mohammed Shami हुए फिट!
- विश्व कप 2023 के दौरान शमी पूरी तरीके से फिट न होते हुए भी मैच में भाग लिया था. टखने में चोट के कारण कई बार उन्होंने मैच से पहले इंजेक्श लिया था.
- हालांकि फाइनल के बाद उन्होंने अपनी सर्जरी लंदन में करवाई थी. डॉक्टर ने उन्हें क्रिकेट के मैदान से कुछ महीने दूर रहने की सलाह दी थी.
- कई महीनें उन्हें बैसाखी का सहारा लेकर भी चलना पड़ा. लेकिन अब मोहम्मद शमी की एक ताज़ा वीडियो फैंस का दिल खुश कर देगा. वे फिट होकर गेंदबाज़ी करते हुए देखे गए.
यहां देखें वीडियो-
View this post on Instagram
साझा किया वीडियो
- एक्शन से दूर चल रहे शमी इन दिनों बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं. जहां उनका रिहैब चल रहा है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका पूरा ख्याल भी रखा जा जा रहा है.
- 29 मई को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे गेंदबाज़ी करते हुए देखे गए. हालांकि इस दौरान तेज़ गेंदबाज़ को हल्के हाथ से गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया.
- इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि "चोट थोड़े समय के लिए दूर रख सकती है लेकिन लंबे समय के लिए नहीं, जल्द अपनी जगह लेने आ रहा हूं"
- बहरहाल अब शमी पूरी तरीके से फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए मेहनत कर रहे हैं. माना जा रहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ में वापसी करेंगे.
विश्व कप 2023 में मचाई तबाही
- विश्व कप में भारत के लिए कमाल की गेंदबाज़ी करने वाले मोहम्मद शमी के स्पेल को कोई नहीं भूल सकता है. उन्हें शुरुआती 4 मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था.
- लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका मिला फिर शमी ने कमाल कर दिया. उन्होंने केवल 7 मैच में 24 विकेट लेकर टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने.
ये भी पढ़ें: नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन