video: पहली ही गेंद पर Mohammed Shami ने किया कमाल, श्रीलंकाई कप्तान को किया क्लीन बोल्ड

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Mohammed Shami Clean Bowled Dimuth Karunaratne Video-IND vs SL

बेंगलुरु में जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भले ही टीम इंडिया 252 रन पर ऑलआउट हो गई. लेकिन, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Shami) और जसप्रीत बुमराह का जबरदस्त दमखम देखने को मिला. दोनों ने पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले 5 अहम विकेट झटके और आधी मेहमान टीम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तो अपने पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर कमाल कर दिया.

रोहित शर्मा के फैसले पर खरे उतरे शमी

 Mohammed Shami

दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है. इस मैच के आगाज के साथ ही जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. पहली पारी में टीम इंडिया 252 रन बनाकर सिमट गई. दूसरे सेशन में टीम इंडिया की पारी खत्म हुई तो टीम इंडिया के गेंदबाजों का करिश्मा देखने को मिला. भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वो लंकाई टीम को जल्द ही समेट देंगे.

भारतीय टीम जब गेंदबाजी के लिए उतरी तो कप्तान रोहित शर्मा ने शुरूआत में गेंद जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को थमाई. कप्तान के इस फैसले से शायद फैंस भी हैरानी में थे कि आखिर नई गेंद से अपनी प्रतिभा का अलग ही मुआयवा करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद क्यों नहीं दी गई. लेकिन, बुमराह ने शुरुआती ओवर्स में ही 2 विकेट लेकर ये साबित कर दिया कि उनकी धार में कोई कमी नहीं आई है.

दिमुथ करुणारत्ने को अपनी ओवर की पहली गेंद पर किया क्लीन बोल्ड

 Dimuth Karunaratne Video Clean Bowled Video

आर अश्विन को जब शुरूआत में ज्यादा टर्न नहीं मिली तो रोहित शर्मा ने गेंद दिग्गज गेंदबाज के हाथों थमाई. इसके बाद तो मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऐसा कमाल किया कि हर कोई भौचक्का रह गया. उन्होंने कप्तान को बिना निराश किए अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को क्लीन बोल्ड कर दिया. यहां तक कि करुणारत्ने को भी इस बात का पता नहीं चला कि कब वो दिग्गज गेंदबाज का शिकार हो गए.

https://twitter.com/rishobpuant/status/1502646228487655425?s=20&t=f7XAbQwEN7PPgu9Tgo1Tjg

लंकाई कप्तान के क्लीन बोल्ड का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप उनकी गति का अंदाजा लगा सकते हैं. इसके अलावा बात करें भारतीय पारी की तो श्रेयस अय्यर के लिए ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रन का योगदान दिया था. वहीं बाकी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके.

Mohammed Shami IND vs SL 2nd Test 2022