आज उसी भारतीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी का जन्मदिन है, जिसे लोगों ने गद्दार और पत्नी ने कैरेक्टरलेस साबित कर दिया था

Published - 03 Sep 2022, 09:53 AM

Mohammed Shami

आज टीम इंडिया के उस स्टार खिलाड़ी का जन्म दिन है. जिसने अपनी काबिलियत के दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उसके वाबजूद भी एक खिलाड़ी को हर दौर से गुजरना पड़ता है, जब आप अच्छा खेलते हैं तो फैंस आपकी जमकर तारीफ करते हैं और जब खिलाड़ी खराब फॉर्म में हो तो उसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जो आज 3 सितंबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर शमी के क्रिकेट करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में जानते हैं.

Mohammed Shami मना रहें हैं 32वां जन्मदिन

IPL 2022

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) आज यानि तीन सिंतबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. वो भारत के सबसे कामयाब तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई बड़े मैच जिताए हैं.

शमी का जन्म 3 दिसंबर 1990 को हुआ था. जिन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. शमी के पिता बेटे को बॉलिंग करता देख खाफी प्रभावित हुए और उन्होंने शमी को नेशनल लेवल का गेंदबाज बनाने का मन बना लिया. शमी के पिता साल 2005 में मुरादाबाद के क्रिकेट कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के पास लेकर गए.

उस समय शमी की उम्र 15 साल थी शमी के कोच भी उनकी तेज तर्रार गेंदों को देखकर हैरान रह गए थे. इसके बाद उन्होंने शमी को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई. उसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

मुश्किल हालातों में शमी ने कभी नहीं मानी हार

Mohammed Shami - Team India

एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए खिलाड़ी हर अच्छे-बुरे दौर से गुजरना पड़ता है, जो खिलाड़ी अपने आपको परिस्थितियों के अनूकुल ढाल लेता है. उस खिलाड़ी को शिखर पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कुछ कहानी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की है. जिनके जीवन में कई बार ऐसा भी समय आया जब उन्होंने सुसाइड करने की ठान ली थी लेकिन एक अच्छा खिलाड़ी वो होता है जो हर मुश्किल समय को मात देकर आगे निकल जाए.

शमी ने 2020 में रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने 3 बार सुसाइड करने के बारे में सोचा था. परिवार में से कोई एक हमेशा उनके पास बैठा रहता था और नजर रखता था कि कहीं वो अपने 24वें फ्लोर के अपार्टमेंट से कूद न जाएं.

उसके बाद वो अपने परिवारिक झगड़े को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके ऊपर घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर रखा है. जिसकी वजह से उनके क्रिकेटिंग करियर में काफी उतार चढाव आए, लेकिन इस खिलाड़ी ने कभी हार नहीं मानी और मुश्किल परिस्थितियों में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया. हाल ही में शमी आईपीएल की चैंपियन टीम गुजरात का हिस्सा हैं. शमी आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार गेंदबाजी के चलते खूब सुर्खियां भी बटोर रहे हैं.

शमी हैं काफी किफायती गेंदबाज

Mohammed Shami - Team India

साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में शमी को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्हें अपने पहले मैच में भले ही एक विकेट मिला हो, लेकिन उन्होंने पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के बल्लेबाजों के सामने 4 मेडन ओवर डालकर सबको बता दिया था कि वो कितने बड़े खिलाड़ी हैं.

शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैच में 216 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी 3.28 की है. वनडे की बात करें तो उन्होंने 82 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 5.60 की है. शमी ने 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए हैं और 93 IPL मैच खेले हैं जिसमें वो 100 विकेट पूरा करने में महज 1 विकेट दूर हैं.

Tagged:

indian cricket team team india MS Dhoni Mohammed Shami
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर