न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, 48 साल में ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय गेंदबाज

Published - 22 Oct 2023, 01:34 PM

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेकर Mohammed Shami ने रचा इतिहास, 48 साल में ऐसा करने वाले बने इकलौते भ...

Mohammed Shami: वापसी हो तो मोहम्मद शमी की तरह. भारतीय क्रिकेट टीम का सबसे अनुभवी गेंदबाज होने के बावजूद, विश्व कप 2023 की टीम में शामिल होने के बावजूद इस गेंदबाज को शुरुआती 4 मैचों की प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका नहीं मिला लेकिन जब मौका मिला तो उन्होंने दिखाया आखिर क्यों उन्हें प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग लगातार हो रही थी. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली ही गेंद से हमला बोला और जब कीवी पारी समाप्त हुई तब तक वे भारत के लिए इतिहास बना चुके थे.

Mohammed Shami ने झटके 5 विकेट

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की. पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले शमी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके. इसमें 3 बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड किया. शमी ने विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी का विकेट लिया. शमी के शानदार गेंदबाजी की वजह से एक समय 330 के आस पास जाता दिख रहा न्यूजीलैंड 273 रन ही बना सका.

भारत के पहले गेंदबाज बने

Mohammed Shami
Mohammed Shami

विश्व कप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दूसरी बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. ऐसा करने वाले वे भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. शमी ने विश्व कप 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे. तब शमी जॉनी बेयरेस्टो, जो रुट, ओयन मॉर्गन, जोस बटलर और क्रिस वोक्स के विकेट लिए थे. शमी ने विश्व कप 2019 में 4 मैचों में 14 विकेट लिए थे.

शमी का वनडे करियर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी. अबतक वे 95 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान इस बेहतरीन स्विंग गेंदबाज ने 176 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 3 बार 5 विकेट लिए हैं. 51 रन देकर 5 विकेट उनके करियर का श्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. विश्व कप के आगे के बड़े मैचों में भी शमी से न्यूजीलैंड के खिलाफ किए प्रदर्शन को दुहराने की उम्मीद टीम इंडिया को रहेगी.

ये भी पढ़ें- रियान पराग का नहीं थम रहा बल्ला, ताबड़तोड़ लगाई रनों की झड़ी, फिर गेंद से कमाल कर टीम को दिलाई जबरदस्त जीत

Tagged:

IND vs NZ World Cup 2023 Mohammed Shami