मोहम्मद शमी को दीवाली पर मिला ऐसा सरप्राइज गिफ्ट, हैरत में वर्ल्ड क्रिकेट, खबर जान आप भी रह जाएंगे दंग
Published - 08 Nov 2023, 10:40 AM

Table of Contents
Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए विश्व कप 2023 की शुरुआत व्यक्तिगत रुप से थोड़ी निराशाजनक रही थी. इसकी वजह यह थी कि उन्हें विश्व कप के शुरुआती 4 मैचों में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI में जगह मिलते ही शमी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ भारतीय टीम को मैच जीतवाया बल्कि टीम में अपनी जगह भी तय कर ली. बाद के मैचों में भी शमी ने घातक गेंदबाजी की है जिसका परिणाम उन्हें एक बड़ी खुशखबरी के रुप में मिला है.
शमी को दीवाली से पहले मिली बड़ी खुशखबरी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Mohammed-Shami.webp)
विश्व कप 2023 में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मिल गया है. हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में मोहम्मद शमी की टॉप 10 जोरदार एंट्री हुई है. शमी वनडे रैंकिग में 10 वें स्थान पर पहुँच गए हैं. हालिया जारी रैंकिंग में उन्हें 1 स्थान का फायदा हुआ है. टॉप 10 में शमी के अलावा मोहम्मद सिराज नंबर वन, कुलदीप यादव नंबर 4 और जसप्रीत बुमराह नंबर 8 शामिल हैं.
विश्व कप 2023 में शमी ने किया है प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Mohammed-Shami-1-1.jpg)
विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने सिर्फ 4 मैच खेले हैं लेकिन 4 मैचों में ही 16 विकेट लेकर वे चौथे श्रेष्ठ गेंदबाज हैं. विश्व कप इतिहास में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने शमी ने इस एडिशन में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5, इंग्लैंड के खिलाफ 4, श्रीलंका के खिलाफ 5 तथा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लिए हैं.
शमी का अब तक ऐसा रहा वनडे करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Mohammed-Shami-6.jpg)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2013 में की थी 2015 और 2019 के बाद ये उनका तीसरा विश्व कप है. अब तक वनडे करियर में 98 मैचों में दाएं हाथ का ये स्विंग तेज गेंदबाज 187 विकेट ले चुका है. इस दौरान वे 4 बार 5 विकेट ले चुके हैं. शमी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट है.
ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खत्म होते ही बाबर आजम होंगे कप्तानी से बेदखल, ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का नया कप्तान, PCB ने किया ऐलान
Tagged:
World Cup 2023 Mohammed Shami icc