Mohammed Shami: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम लगातार 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया भी. अब भारतीय टीम 19 नवंबर को फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती नजर आएगी. इस मैच से पहले भारत के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी पर बैन लग गया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला
Mohammed Shami पर लगा बैन
मालूम हो कि कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की जीत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)अहम खिलाड़ी थे. इस मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले मैचों में भी शमी ने जोरदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में सभी भारतीय फैंस फाइनल मैच में तेज गेंदबाज से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं.
लेकिन इस मैच से पहले भारतीय तेज गेंदबाज पर बैन लगा गया है. हालाँकि, घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बेन वैसा नहीं है जैसा उसे समझा जा रहा है. बल्कि बात कुछ और है. अब हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये कैसा बेन है?
समझिए पूरा मामला
तो यह बेन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल ट्वीट डिंडा एकेडमी के नाम से एक मीम्स अकाउंट द्वारा चलाया गया है, जो वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को डिंडा एकेडमी से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है. आपको बता दें कि डिंडा एकेडमी का नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा के नाम पर रखा गया है.
अक्सर जब भी कोई गेंदबाज अपने ओवर में ज्यादा रन खर्च कर देता है. तो फैंस सोशल मीडिया पर उस गेंदबाज का नाम अशोका डिंडा एकेडमी के साथ जोड़कर मजाक उड़ाते हैं. आपको बता दें कि शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
BIG BREAKING 📢
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 15, 2023
Indian Cricketer Mohammad Shami has been banned from Dinda Academy for life. pic.twitter.com/OYtPstW8yx
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी गेंदों के सामने बल्लेबाज टिक नहीं पा रहे हैं और आउट हो रहे हैं. शमी शानदार फॉर्म में हैं. वह मौजूदा विश्व कप में अब तक तीन बार पांच विकेट ले चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट लेकर वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मौजूदा वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक 23 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें : सेमीफाइनल में अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, 19 नवंबर से पहले ही कर दिया संन्यास का ऐलान