भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने आईपीएल के 15वें सीजन में कमाल की गेंदबाजी है. वह इस साल विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. शमी ने गुजरात के लिए 16 मैच खेले हैं. जिसमें 8 की इकोनॉमी से 20 विकेट अपने नाम किए. इस सीजन में दिलचस्प बात यह रही है कि अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों में अपने शानदार प्रदर्शन से महफिल लूट ली. वहीं मोहम्मद शमी ने आईपीएल से पहले एक युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ा रिएक्शन दिया था.
Mohammed Shami ने बदरूद्दीन सिद्दकी से कही थी ये बात
आईपीएल के 15वें सीजन में फैंस को गुजरात टाइटंस के रूप में नया चैंपियन मिला. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस ऐतिहासिक टीम का हिस्सा थे. जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई. वहीं युवा खिलाड़ी मोहसिन खान भी लखनऊ टीम का हिस्सा थे. जिन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा था.
इस युवा खिलाड़ी ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसे लेकर उनके बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी (Badruddin Siddique) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने स्पोर्टस यारी से बातचीत करते हुए कहा कि,
'जब आईपीएल के मेगा ऑक्शन की नीलामी चल रही थी तो उस समय मैं मोहम्मद शमी के फार्महाउस पर बैठा हुआ था. जब मोहसिन खान को नीलामी में खरीदा गया था तो उस समय हम उसके बारे में ही बात कर रहे थे. उस समय शमी ने मुझसे कहा था कि अगर आप उसके साथ मुझे 4 महीने दे तो, मैं उस बेहतरीन ऑलराउंडर बना दूंगा'
मोहसिन खान का IPL में ऐसा रहा प्रदर्शन
आईपीएल के 15वें सीजन में युवा खिलाड़ी मोहसिन खान (Mohsin khan) ने काफी प्रभावित किया है. उनके बेहतरीन प्रदर्शन की गौतम गंभीर भी तारीफ कर चुके हैं. वहीं मोहसिन खान के इस सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 9 मैचों में 5.96 की बेहतरीन इकोनॉमी से 14 विकेट अपने नाम किए.
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि मोहसिन खान को खेल की अच्छी समझ है. लेकिन, उन्हें इस सीजन में बल्लेबाजी में हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला. क्योंकि, बहुत कम मौकों पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ऑलआउट हो पाई थी. जिसकी वजह से उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिल सका.