एशिया कप 2022 (Asia Cup) 7 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. जिसके लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान हो चुका है. टीम में विराट कोहली और केएल राहुल समेत कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई हैं. तो वहीं इस बडे टूर्नामेंट से पहले स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के रूप में बड़ा झटका भी लगा है. जो चोट के चलते इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके हैं.
एशिया कप के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को भी टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए था. ऐसा फैंस का मानना है, लेकिन बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को 15 सदस्यीय दल में शामिल नहीं किया है. जिसे लेकर फैंस के बीच नाराजगी है. इस लेख के जरिए हम आपकों बताएंगे वे तीन बड़े कारण बताएंगे. जिनकी वजह से शमी को एशिया कप 2022 के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए था.
जसप्रीत बुमराह का चोटिल होना
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं बन सके है. उनकी गैर मौजूदगी में शमी को टीम में शामिल किया जा सकता था. एशिया कप में चुने गए तेज गेंदबाजों भुवनेश्ववर कुमार के अलावा कोई और अनुभवी नजर नहीं आता है.
ऐसे में परेशानी की वज़ह यह है कि भुवनेश्वर के साथ दूसरा कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज़ कौन होगा? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है. इस सवाल की सही जबाव शमी हो सकते थे. मगर वो टीम का हिस्सा नही हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पास अच्छी पेस है. वो लगातार तेज गति से बॉलिंग करने की सक्षता रखते हैं.
साथ ही उनके पास टी-20 क्रिकेट में गेंदबाज़ी करने का प्राप्त अनुभव भी है. जो अपनी किफायती गेंदबाजी से विपक्षी टीम को मुश्किलों में डाल सकते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बुमराह की जगह शमी को मौका दिया जा सकता था.
आवेश खान की खराब फॉर्म
भारतीय टीम अपना पहला ही मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. अगर आवेश खान (Avesh Khan) को इस मैच की प्लेइंग-11 में शामिल किया जाता है, तो पाकिस्तानी बल्लेबाज आवेश को टारगेट गेंदबाज के रूप में ले सकते हैं, क्योंकि हाल में वेस्टइंडीज के दौरे पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आवेश खान बेरंग नज़र आए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने इस सीरीज में चार मुकाबले खेले.जिसमें उन्होंने खूब रन लुटाए. हालांकि इस सीरीज का चौथा मैच आवेश के लिए बेहतरीन कैमबैक की तरह रहा.
मगर भारत और पाक जैसे अतिरित दबाव वाले मुकाबले में आवेश अच्छी गेंदबाजी कर पाएंगे ये कह पाना अभी मुश्किल है, जबकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस तरह के हालातों के लिए कारगर साबित हो सकते थे.
Mohammad Shami ने IPL में किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से गुजराट टाइटंस को खिताब जीताया था. हार्दिक पांड्या ने भी शमी की गेंदबाजी की जमकर तारीफ की थी, क्योंकि उन्होंने 16 मुकाबले में 20 विकेट अपने नाम किए थे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8 की रही. जो टी20 प्रारूप में काफी मायने रखती है.
वहीं पार्थिव पटेल शमी को टी20 टीम में शामिल करने की मांग कर चुके हैं, उन्होंने एक टीवी शॉ में चर्चा के दौरान कहा था कि जब आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के दिनेश कार्तिक को जगह मिल सकती है तो शमी को क्यों नहीं? वैसे उनके इस तर्क में दम नजर आता है. आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर शमी को भी टीम में शामिल किया जा सकता था.