VIDEO: आर अश्विन की सुस्ती ने फेरा शमी की मेहनत पर पानी, तो बुरी तरह तिलमिलाए रोहित शर्मा

Published - 23 Oct 2022, 09:48 AM

Mohammed Shami

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) लंबे समय समय के बाद टी20 प्रारूम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मेलबॉर्न में खेले जा रहे महामुकाबला में खेलने का मौका मिला है. कप्तान रोहित शर्मा ने शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया तो उन्होंने भी अपनी गेंदबाजी से कप्तान निराश नहीं किया. उन्होंने 2 ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 10 रन दिए उनके खाते में एक विकेट जुड़ सकता था, लेकिन रविचद्रंन अश्विन ने उनकी गेंदबाजी पर आसान सा कैच छोड़ दिया. जिसके बाद फैंस अश्विन को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ लगा रहे हैं.

Mohammed Shami की गेंद पर अश्विन ने चपकाया आसान कैच

इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों शुरूआत में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर शिकंजा कसे रखा. उन्हें बिल्कुल भी रन बनाने का मौका दिया. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को चलता किया. उसके बाद उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 4 रनों पर पवेलियन भेज दिया. वहीं मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते हुए शानदार लय में नजर आए. उन्होंने भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को जमकर छकाया. हालांकि 7 ओवर की तीसरी गेंद पर उनके खाते में शान मसूद का विकेट जुड़ सकता था.

मसूद ने मोहम्मद शमी की गेंद पर हवा में शॉट खेला था,उनका ये शॉट अश्विन के पास पहुंच ही गया था, लेकिन अश्वि ने ये कैच पकड़ ही लिया था, लेकिन अंपायर कॉल पर जब थर्ड अंपायर ने इस कैच को रिप्ले में देखा तो उसमें अश्विन बॉल अच्छे से कैरी नहीं कर पाए और गेंद कैच पकड़ते हुए जमीन से टच हो रही थी. जिसके बाद शमी के खाते में विकेट आते-आते निकल गया. वहीं अश्विन की खराब फिल्डिंग के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

फैंस ने खराब फिल्डिंग पर अश्विन पर निकाला गुस्सा

https://twitter.com/mearslanahmed/status/1584113253252489217

https://twitter.com/imabhi811/status/1584108940026990592

https://twitter.com/shah_zubair06/status/1584107940952559617

Tagged:

T20 World Cup 2022 Arshdeep Singh Mohammed Shami ashwin
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर