"असली फैन वो नहीं होता जो एक पल में पलट जाए", मोहम्मद शमी का अपने फैंस पर फूटा गुस्सा, दिया करारा जवाब
Published - 03 Nov 2022, 07:20 AM

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम इंडिया में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें विश्वकप 2022 के अब तक कप्तान रोहित शर्मा ने सभी मुकाबलों में मौके दिए हैं। लेकिन वह टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं, जिसके चलते फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच शमी ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
Mohammed Shami ने ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के तेजतर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। फैंस को अब तक उनकी रफ्तारभरी गेंदबाजी का जादू देखने का मौका नहीं मिल आया है। जिसकी वजह से हर मुकाबले के खत्म होने के बाद कुछ फैंस उनको ट्रोल करते नजर आते हैं तो कुछ सपोर्ट।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अभ्यास मुकाबले में उनका शानदार प्रदर्शन देखने के बाद उनकी जमकर तारीफ हुई थी। ऐसे में शमी ने ट्रोलर्स को जमकरफटकार लगाते हुए मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने (Mohammed Shami) एक प्रेस कॉनफेन्स के दौरान कहा कि,
"असली फैन वो नहीं होता जो तुम्हें एक पल में ही जीरो से जीरो बना दे। अगर कोई सच्चा क्रिकेट प्रेमी है तो वो अपने मनपसंदीदा खिलाड़ी को हमेशा ही सपोर्ट और प्यार करेगा। उसको इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहा है या खराब।"
ऐसा रहा है Mohammed Shami का अब तक का प्रदर्शन
अगर मोहम्मद शमी के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्रदर्शन की बार करें तो उन्होंने अब तक के खेले गए चार मुकाबलों में चार विकेट हासिल की है। इस दौरान उन्होंने 6 के इकानॉमी से 90 रन लुटाए। इन आंकड़ों के साथ वह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज रहे हैं। वहीं अर्शदीप सिंह टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं, उन्होंने भारत के लिए कुल 9 विकेट निकाली हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में वह टीम के हीरो रहे थे।
Tagged:
indian cricket team team india Mmohammed Shami ICC T20 Worldcup 2022ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर