मोहम्मद शमी को चुनकर BCCI ने अपने पैर पर ही मार ली कुल्हाड़ी, यह 3 बातें दे रही है गवाही

author-image
Mohit Kumar
New Update
वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में उमरान मलिक की हो सकती है वापसी, इस वजह से गांगुली ने खोले एंट्री के लिए दरवाजे!

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को 15 सदस्यीय दल में शामिल कर दिया है। आज यानि 14 अक्टूबर को एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसको लेकर आधिकारिक रूप से घोषणा भी कर दी है।

अनुभव, रफ्तार और ऑस्ट्रेलिया की पिचों को ध्यान में रखते हुए टीम प्रबंधन का यह फैसला गलत नहीं ठहराया जा सकता है। लेकिन इस बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से जुड़ी 3 बातें इस बात की गवाही दे रही है कि उन्हें टी20 वर्ल्डकप में शामिल करने का दांव भारत की टीम पर उल्टा भी पड़ता हुआ नजर आ सकता है।

टी20 इंटरनेशनल में Mohammed Shami के खराब आंकड़े

India pacer Mohammed Shami ruled of Australia T20Is; replacement announced | CricketTimes.com

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने साल 2014 में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था। उस समय वो सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी का विकल्प साबित हो रहे थे, भारत के लिए शमी तीनो ही फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज़ रहे है, लेकिन अपने पूरे क्रिकेट करियर में उन्होंने 60 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेले है लेकिन टी20 में उन्हें काफी कम मौका मिला है। उन्होंने 8 साल में सिर्फ 17 ही टी20 क्रिकेट मैच खेलने को मिले है।

17 मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए है लेकिन बहुत महंगे साबित हुए. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें जगह दी गयी थी तब भी वो पांच मुकाबलों में 6 विकेट अपने नाम कर पाए जिसमें उनकी इकॉनमी 8.84 की रही थी। रनों की गति पर शमी (Mohammed Shami) का रोक ना लगा पाना भी उनकी टीम से बाहर रहने की बड़ी वजह साबित हुआ था।

साल 2022 में Mohammad Shami ने नहीं खेला एक भी टी20 इंटरनेशनल

Shami announces departure for T20 World Cup with Insta post, Irfan, Kaif react | Cricket - Hindustan Times

साल 2022 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक भी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेला है। जिससे साफ कयास लगाए जा रहे थे कि अब उन्हें शायद ही कभी टीम इंडिया जर्सी में 20 ओवर का मैच खेलने का मौका मिल पाएगा। हालांकि उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहां उन्होंने शुरुआती ओवर में विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी थी। इसके बावजूद उन्हें चयन के दायरे से बाहर रखा था।

इस दौरान टीम इंडिया ने लगभग 30 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें युवा खिलाड़ियों को लगातार टीम प्रबंधन आजमाता रहा लेकिन एक भी बार मोहम्मद शमी को जगह देने के बारे में विचार नहीं किया। यहां तक कि एशिया कप 2022 में हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के चलते टीम से बाहर होने के बावजूद शमी की जगह आवेश खान को तवज्जो दी गई थी।

कोरोना से जूझने के बाद मैदान पर लौटना हो सकता है मुश्किल

Mohammed Shami set to join Team India if...: BCCI official makes BIG statement on Jasprit Bumrah's replacement | Cricket News | Zee News

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हाल ही में कोरोना से निपटने के बाद मैदान में वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धा वाला मुकाबला जून के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जहां उन्होंने भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 150 विकेट झटकने का रिकॉर्ड भी हासिल किया था। लेकिन इसके बाद से उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका चयन किया गया था।

लेकिन कोरोना के चलते उन्हें सभी मैच गंवाने पड़े थे। अब सिर्फ नैशनल क्रिकेट एकेडमी में समय गुजारने के बाद उन्हें सीधा ऑस्ट्रेलिया रवाना कर दिया गया है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर इतने लंबे समय तक मैदान से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी टी20 विश्वकप में किस प्रकार वापसी करेंगे।

bcci team india Mohammed Shami T20 World Cup 2022