T20 वर्ल्डकप से बाहर होने के बाद अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका, मोहम्मद नबी ने कप्तानी से दिया इस्तीफा, लिखा भावुक पोस्ट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Mohammed Nabi Step Down From Captaincy

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आज यानि 4 नवंबर को टी20 विश्वकप 2022 में अपना आखिरी मुकाबला खेला है। जहां उन्हें मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इसके बाद अफ़गान टीम के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने भी अपनी टीम को एक बड़ा झटका देते हुए कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। नबी ने अपने देश की क्रिकेट टीम के फैंस के लिए सोशल मीडिया पर सूचना जारी करते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखा है।

Mohammed Nabi ने सोशल मीडिया के जरिए किया ऐलान

Mohammad Nabi of Afghanistan reacts to losing his wicket during the ICC Men's T20 World Cup match between Australia and Afghanistan at Adelaide Oval...

मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) को हाल ही में एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान की कप्तानी सौंपी गई थी। ये दूसरा मौका था जब उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई हो। एशिया कप में जानदार प्रदर्शन करने के बाद इस टीम ने टी20 विश्वकप में भी अपने फैन की उम्मीदें जगाई थी, लेकिन पहली बार ऑस्ट्रेलिया के हालातों में खेल रही अफ़गान टीम का सफर बेहद निराशाजनक रहा।

जिसमें से 2 मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए और शेष मैचों में उन्हें जीत नसीब नहीं हुई। ऐसे में अब मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने कप्तानी का पड़ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। नबी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा,

"हमारा टी20 वर्ल्डकप का सफर अनचाहे नतीजे के साथ खत्म हो रहा है, जिसकी हमारे फैंस और हमने कतई उम्मीद नहीं की थी। हम अपने समर्थकों के जितने ही निराश है, बीते 1 साल से हमारी टीम की तैयारी बड़े टूर्नामेंट के लिए पूर्ण नहीं थी। जो की बतौर कप्तान मुझे बहुत चुभता है। बीते कुछ दौरों से टीम सिलेक्शन को लेकर मैं और प्रबंधन एक राय नहीं थे। जिसके चलते मैं कप्तान का पद छोड़ने का ऐलान करता हूं"

Mohammed Nabi का कप्तानी रिकॉर्ड

All-rounder Mohammad Nabi steps down as Afghanistan captain: Here's why

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) को सबसे पहले साल 2010 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर एशिया कप 2022 से पहले उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने 28 एकदिवसीय और 35 T20I में अपने देश का नेतृत्व किया, जिसमें 1023 रन बनाए और 47 विकेट लिए। अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी के कार्यकाल के दौरान विश्व कप में अपना मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ जीता था।

afghanistan cricket team Mohammed Nabi T20 World Cup 2022