AFG vs NAM: Mohammed Nabi ने स्पिन गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, असगर अफगान को विदाई देते हुए नम हुई आंखे

author-image
Amit Choudhary
New Update
AFG vs NAM: Mohammed Nabi ने स्पिन गेंदबाजों को दिया जीत का श्रेय, असगर अफगान को विदाई देते हुए नम हुई आंखे

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 World cup 2021) के 27 वे मुकाबलें में आज मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) की कप्तानी वाली अफगानिस्तान और नामीबिया की टीमों का आमना सामना हुआ. नामीबिया अपना पिछला मैच जीत के यहाँ आई थी तो वही  अफगानिस्तान को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला एक नजदीकी अंतर से गवां बैठी थी. आज के इस महत्वपूर्ण मुकाबलें (AFG vs NAM) में अफगानिस्तान ने नामीबिया को एक एकतरफे मुकाबलें में 62 रनों के भरी अंतर से हरा दिया.

अफगानिस्तान ने हासिल की एकतरफा जीत

Mohammed Nabi

इस काफी ही अहम् मुकाबलें में अफ्गानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अहमद शहजाद (Ahmad Sahzad) और हजरतुल्लाह ज़जई (Hajratullah Zazai) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 53 रनों की शानदार साझेदारी करके टीम को एक ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. ज़जई ने 33 रन बनाए तो वही शहजाद ने 45 रनों की शानदार पारी खेली. अंत में अपना अंतिम मैच खेल रहे असगर अफगान (Asgar Afgan) ने 31 और कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) ने केवल 17 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 32 रन बनाकर अफगानिस्तान का स्कोर 160 रनों तक पंहुचा दिया.

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया के बल्लेबाज शुरू से ही स्ट्रगल करते नजर आये. नामीबिया ने 56 रन तक जाते-जाते अपने 6 विकेट गवां दिए जिसके कारण नामीबिया की पुरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 98 रन ही बना पायी और इस मुकाबले को 62 रन के भारी अंतर से गवां दिया. नामीबिया के लिए डेविड वाईज (David Wiese) ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए.

खिलाड़ियों का मनोबल काफी अच्छा है: Mohammed Nabi

Mohammed Nabi

टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल करने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (Mohammed Nabi) काफी खुश नजर आये. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने अपने खिलाडियों की काफी तारीफ़ की. इस दौरान उन्होंने (Mohammed Nabi) कहा,

खिलाड़ियो का टीम में अच्छा मनोबल रहा है. हम टीम मीटिंग के दौरान चर्चा करते हैं कि हम कई बार लक्ष्य का पीछा भी कर सकते हैं. मैं सलामी बल्लेबाज़ों से कहता हूं कि जाओ और अपना खेल खेलो. बस जाओ और अपने क्रिकेट का आनंद लो. हम हमेशा स्पिनरों पर निर्भर रहते हैं लेकिन हमारे पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं. हामिद ने आज शानदार गेंदबाजी की.

असगर के फैसले से मे काफी हैरान था: Mohammed Nabi

Afghanistan

अफगानिस्तान के सबसे सीनियर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asgar Afgaan) ने अचानक से नामीबिया के खिलाफ होने वाले मैच के बाद संन्यास लेने का फैसला कर लिया. असगर टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान है. उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने 52 मुकाबलों में कुल 42 जीत हासिल की है. उनके बारे में बात करे हुए नबी (Mohammed Nabi) ने कहा,

कल रात उन्होंने (असगर अफगान) मुझसे कहा कि कल मेरा आखिरी मैच होगा और मैं हैरान था. यह उनका फैसला था. उन्होंने लगभग 6-7 वर्षों तक टीम की कप्तानी की है. उन्होंन पहले ही तय कर लिया था कि कल मेरा आखिरी मैच होगा.

ICC T20 World Cup 2021 Mohammed Nabi AFG vs NAM