"अपने ही प्लान में फंस गए", वर्ल्ड कप 2023 की हार पर मोहम्मद कैफ का सनसनीखेज खुलासा, बताया कैसे रोहित-द्रविड़ ने की पिच से छेड़छाड़

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"अपने ही प्लान में फंस गए", वर्ल्ड कप 2023 की हार पर Mohammed Kaif का सनसनीखेज खुलासा, बताया कैसे रोहित-द्रविड़ ने की पिच से छेड़छाड़

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के लिए लताड़ लगाई है। एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए उन्होंने सनसनीखेज दावे किए हैं। अपने बयान में मोहम्मद कैफ ने कुछ ऐसी बातें कही जिससे हर कोई दंग रह गया। उनका (Mohammed Kaif) कहना है कि विश्व कप फाइनल की पिच को घरेलू टीम के अनुकूल बनाने के लिए क्यूरेटर द्वारा उससे छेड़छाड़ की गई थी।

Mohammed Kaif ने वर्ल्ड कप में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी

Mohammed Kaif

19 नवंबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में मिली हार को भुला पाना किसी भी भारतीय फैन के लिए बेहद मुश्किल है। ग्रुप स्टेज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया ने टिकट हासिल किया था। लेकिन खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी बहुत ही बुरी हालत में नजर आई।

वहीं, अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने इस हार पर सनसनीखेज बयान दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि पिच को घरेलू टीम के अनुकूल बनाने के लिए उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) कहा,

"मैं वहां 3 दिन तक था। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने भी 3 दिन तक हर दिन पिच इंस्पेक्ट की। दोनों करीब एक घंटे तक पिच के पास ही खड़े रहते थे। मैंने पिच को अपना रंग बदलते हुए देखा। पिच पर पानी नहीं डाला जा रहा था, ट्रैक पर घास भी नहीं थी।

भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धीमी पिच देना चाहता था। भले ही लोगों को विश्वास न हो, लेकिन यही सच्चाई है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराने का प्लान तो बनाया लेकिन टीम पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया के सामने अपने ही प्लान में फंस गई।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Mohammed Kaif ने रोहित-द्रविड़ पर फोड़ा हार का ठीकरा

publive-image

लल्नटॉप के साथ हुए इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने कहा कि पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे गेंदबाजों को स्लो पिच देने का फैसला करना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती थी। उन्होंने (Mohammed Kaif)  दावा किया,

"ऑस्ट्रेलिया में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाज थे। उन्हें कमजोर बनाने के लिए भारत ने स्लो पिच बनवाई, लेकिन यही हमारी गलती थी। लोग कहते हैं कि पिच क्यूरेटर पर किसी का दबाव नहीं होता, यह बकवास है। जब आप पिच के पास घूमते हैं तो बस इतना ही कहना होता है, पानी मत डालो, घास कम रखो। यह सच्चाई है और ऐसा ही होता है। अगर आप घर में खेल रहे हो तो  ऐसा होना भी चाहिए लेकिन भारत ने होम कंडीशन का कुछ ज्यादा ही फायदा उठाया।"

Mohammed Kaif ने की पैट कमिंस की तारीफ

Pat Cummins

जहां एक तरफ मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को फटकार लगाई तो वहीं दूसरी तरफ वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी की तारीफ करते नजर आए। पैट कमिंस की वाहवाही करते हुए उन्होंने कहा,

"पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया के कप्तान) ने चेन्नई में पहले मैच की गलती से सीखा। वहां शुरुआत में पहले बैटिंग करना मुश्किल था। कोई भी फाइनल में पहले फील्डिंग करने के बारे में नहीं सोचता लेकिन कमिंस ने ऐसा किया। हमने पिच से छेड़छाड़ कर बहुत बड़ी गलती कर दी।"

ऐसा रहा था फाइनल मैच का हाल

publive-image

पिछले साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उसने न्यूजीलैंड को कड़ी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट अपने नाम किया। लेकिन खिताबी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप हुए। टॉस जीतकर पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी के लिए भारत को निमंत्रण दिया, जिसके बाद टीम रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करती दिखी।

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के अलावा किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकले। ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, मगर एक गलत शॉट खेलकर वह ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने 54 रन जड़कर भारत की पारी को संभाला।

हालांकि, कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन वापिस भेजा। वहीं, केएल राहुल 107 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बना सके। ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया 50 ओवर में 241 रन का लक्ष्य ही सेट कर सकी। इसको कंगारू टीम ने ट्रेविस हेड (137) और मार्नस लाबुशेन (58) की तूफ़ानी पारी की मदद से 43 ओवर में ही हासिल कर लिया और 6 विकेट से खिताबी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rahul Dravid Rohit Sharma indian cricket team Mohammed kaif