CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल मुकाबले में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के हाथ से गोल्ड मेडल हासिल करने का सपना भी चकना-चूर हो गया था। इस मुकाबले के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम की सराहना की जा रही है।
वहीं कुछ भारतीय समर्थक निर्णायक मैच में टीम के प्रदर्शन को लेकर नाखुश है। जिसमें भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) का नाम भी शामिल हो गया है, अज़हर ने ट्विटर के जरिए महिला टीम की आलोचना की है। लेकिन इसके बाद उन्हें खुद ट्रोलर्स का निशाना बनना पड़ रहा है।
महिला क्रिकेट टीम पर भड़के Mohammed Azharuddin
दरअसल, फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक जमाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारतीय खेमे में मानो भगदड़ सी मच गई। कोई भी खिलाड़ी लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया।
अंत में भारत को 9 रनों से करारी हार मिली एक ऐसे मैच में जो उन्हें आसानी से जीत जाना चाहिए था। इससे नाराज होकर अज़हरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने ट्विटर के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "भारतीय टीम की बैटिंग बकवास थी, उन्होंने कोई कॉमन सेंस नहीं दिखाया। टीम ने जीता हुआ मैच थाली में रखकर ऑस्ट्रेलिया को दे दिया।" लेकिन इसेक बाद उन्हें फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा।
Mohammed Azharuddin की सोशल मीडिया पर हुई फजीहत
https://twitter.com/XURUTAHND17/status/1556358935212601344?s=20&t=F4Iph0l_xHiOPP4CxiOFQw
ठंडा पानी पिलो चाचा, गर्मी बढ़ रही है आपमें!
— ललित शर्मा 🇮🇳 (@are_lalit) August 7, 2022
Rubbish batting by the Indian team. No common sense. Gave away a winning game on a platter. #INDvsAUS #WomensCricket #CWG22
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) August 7, 2022
https://twitter.com/aaditea__/status/1556385643386654720?s=20&t=0kAylqCIZoo_eLqWcU96Qw
https://twitter.com/proteasyash/status/1556622583184797696?s=20&t=0kAylqCIZoo_eLqWcU96Qw
But Azharuddin did match fixing!
— 🇳🇪🇴🇳🇹🇪🇦🇱 (@Neonteal1) August 8, 2022
People talking about Azharuddin fixing games when he is talking facts is what is wrong in India. No one can handle criticism on the chin. Everyone wants to be pampered and handled with care like they are made of glass. No matter who said it, facts are facts. We choked big time
— Adhithya (@adhi_SRF1995) August 8, 2022
https://twitter.com/Shantil05166516/status/1556574977305899008?s=20&t=0kAylqCIZoo_eLqWcU96Qw