भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्वकप 2022 में अपने बल्ले से बवाल काटा हुआ है। 2 महीने जब वह 1-1 रन को मोहताज हो रहे थे तो उन्हें टीम से बाहर करने की मांग की जा रही थी। कुछ फैंस के साथ ही कई विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ियों ने भी विराट को ड्रॉप कर दी थी।
लेकिन 34 वर्षीय बल्लेबाज ने एशिया कप 2022 में अपने कमबैक से सभी को करारा जवाब दे दिया है। वहीं अब वर्ल्डकप में उनका शानदार प्रदर्शन देखते हुए उनके आलोचकों के सुर भी बदल गए हैं, वहीं मौजूदा समय में विराट की तारीफ थकते हुए क्रिकेट जगत के दिग्गज थक नहीं रहे हैं। जिसमें एक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी शामिल है।
मोहम्मद आमिर ने पढ़े Virat Kohli की तारीफ में कसीदे
विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्वकप में अपने पुराने अंदाज में लौटने के बाद सभी को चौंका दिया है। बीते दिनों एक लंबे संघर्ष के चलते सभी ने अनुमान लगा लिया था कि अब वह दोबारा अपनी चरम फॉर्म पर नहीं पहुंच पाएंगे। लेकिन विराट ने सभी को गलत साबित करते हुए पहल से भी धमाकेदार वापसी की है।
पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 82 रनों की करिश्माई पारी खेली जो उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी बन गई है। इसके लिए पूरा क्रिकेट जगत उनका गुणगान कर रहा है, इसी कड़ी में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट की तारीफ करते हुए कहा,
"विराट कोहली इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मैं हर इंटरव्यू में यही कहता हूं। विराट कोहली की कोई तुलना नहीं है। लोग विराट कोहली की तुलना दूसरों से करते हैं, कोहली की कोई तुलना नहीं। वह इस युग के सर्वश्रेष्ठ हैं।"
T20 वर्ल्डकप में बैक टू बैक 2 फिफ्टी जड़ चुके हैं Virat Kohli
टी20 विश्वकप 2022 में अबतक विराट कोहली (Virat Kohli) अकेले टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का बोझ अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने सिर्फ 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिये थे तो उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की करिश्माई पारी खेलरकर हारी हुई बाजी को जीत में बदल दिया।
वहीं इसके बाद नीदरलैंड्स के खिलाफ भी उन्होंने 62 रनों की आकर्षक पारी खेलकर अपने फॉर्म में लौटने का सबूत दे दिया है। विराट अबतक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है, जाहिर तौर पर किंग कोहली की वापसी के साथ ही भारत की विश्व चैंपियन बनने की उम्मीद भी तगड़ी हो चुकी है।
30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे Virat Kohli
इसके साथ ही आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) अब 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 2 मुकाबले जीतने के साथ ही ग्रुप-2 में अपनी धाक जमा रखी है। पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर दूसरे मैच में नीदरलैंड्स को भी चारों खाने चित करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हैं। इस समय भारत के खाते में 4 अंक है, दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका काबिज है।