Mohammad Amir की हो सकती है टीम में वापसी
आपको बता दें कि पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा और स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. लेकिन अब पाकिस्तान बोर्ड नजम सेठी की आगुआई में उनका इस्तकबाल करने को तैयार है. पीसीबी ने आमिर को लाहौर के नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बुलाया है.
बता दें कि आमिर पर नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अभ्यास करने से रोक लगाई थी. जिसके पीछे उनका संयास लेना मुख्य कारण रहा था. पूर्व चेयरमैन रमीज़ राजा ने सभी संयास लेने वाले खिलाड़ियों पर वहां (नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर) अभ्यास करने से प्रतिबन्ध लगा दिया था. वहीं अब आमिर को वापसी बुलाने की खबर से तो ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं कि शायद उनकी टीम में भी वापसी हो सकती है.
ऐसा रहा है मोहम्मद आमिर का अंतरराष्ट्रीय करियर
30 वर्षीय मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 T20I खेले हैं. जिसमे उन्होंने टेस्ट में 119 विकेट झटके हैं. वनडे में 81 और T20 में 7.02 की इकॉनमी रेट से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 59 विकेट.
आमिर ने साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने भारत के खिलाफ फ़ाइनल में शानदार गेंदबाज़ी की थी.
यह भी पढ़े: ऋषभ की चोट पर रोया पूरा क्रिकेट जगत, क्या टीम इंडिया में पंत की कमी को पूरा कर पाएंगे संजू सैमसन ?