सड़क हादसे के बाद मोहम्मद शमी की पहली तस्वीर आई सामने, देख काँप जायेगी रूह

आपको बता दे, शमी के साथ यह बड़ा हादसा करीब 6 बजे सुबह हुआ। दरअसल,आईपीएल की तैयारी के लिए वे आजकल देहरादून में है और यहां की अभिमन्यू क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान जब वह अपने कार से स्टेडियम के लिए निकले थे, तो उसी बीच उनकी कार का टक्कर एक ट्रक से हो गयी थी।

author-image
AKHIL GUPTA
New Update
सड़क हादसे के बाद मोहम्मद शमी की पहली तस्वीर आई सामने, देख काँप जायेगी रूह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं,जिसमें उनकी कार का टक्कर एक ट्रक से हो गया था। इस दौरान उनके सर में गंभीर चोट आयी।

हादसे के बाद शमी की आयी पहली तस्वीर

publive-image

फोटो सोर्स- ABP न्यूज

आपको बता दे, शमी के साथ यह बड़ा हादसा करीब 6 बजे सुबह हुआ। दरअसल,आईपीएल की तैयारी के लिए वे आजकल देहरादून में है और यहां की अभिमन्यू क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान जब वह अपने कार से स्टेडियम के लिए निकले थे, तो उसी बीच उनकी कार का टक्कर एक ट्रक से हो गयी थी।

हादसे के दौरान शमी के दाहिने आंख के ऊपर चोट लग गयी थी। जिसमें उन्हें कुछ टांके भी लगे। जैसे ही शमी के साथ यह दुर्घटना घटी,उन्हें आनन फानन में सीएमआई अस्पताल मे ंले जाया गया। जहां पर सर्जन डाॅ तरुण जैन ने उनका इलाज किया। हालांकि अब शमी की हालत समान्य बतायी जा रही है और वे फिलहाल देहरादुन में आराम कर रहे हैं।

कुछ दिनों से बेहद मुश्किलों में चल रहे शमी

publive-image

आपको बता दे, हालिया समय में उनकी पत्नी हसीन जहां ने अपनी पति मोहम्मद शमी पर विवाहेत्तर सबंध, मारपीट,मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगायी थे,जिसके बाद से ही मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से तनाव में चल रहे थे. इस बात को लेकर खुद शमी ने भी स्वीकार किया था,जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाया गया गंभीर आरोप के बाद उनका पिछला 10 से 15 दिन बेहद ही तनाव भरा रहा।

मैच फिक्सिंग के आरोप से हुए थे बरी

publive-image

आपको बता दे, बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक इकाई शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप की जांच कर रही थी।हालांकि प्रारम्भिक जांच में शमी को मैच फिक्सिंग के आरोप से बरी कर दिया था.इसके बाद से बीसीसीआई ने उनका सालाना काॅन्ट्रेक्ट को भी वापस कर दिया था और उन्हें ग्रेड बी के खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल कर लिया था।

video source: news 18 channel यह वीडियो CNN NEWS 18 के चैनल से लगाई गयी.

मोहम्मद शमी