वसीम 'Jnr' ने किया सीनियर वाला काम, बैटर शॉट खेलते ही हुए बोल्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
mohammad wasim jr.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr.) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी के दौरान एक ऐसी गेंद करवाई जिसे देखकर सब हक्के-बक्के रह गए। वसीम ने इस मैच में अपनी गेंदबाजी से ये साबित कर दिया कि उनमें कितना टैलेंट हैं। वसीम की ये दमदार गेंदबाजी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस इसे बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Mohammad Wasim Jr. ने काइल मेयर्स को किया चारों खाने चित्त

Mohammad Wasim Jr.

शुक्रवार को वेस्टइंडीज टीम को 120 रनों से पटखनी देने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टीम की जीत में अहम योगदान मोहम्मद नवाज का रहा, उन्होंने अपना कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।

लेकिन टीम के दूसरे गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr.) भी अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखरने में पीछे नहीं रहे। उन्होंने बल्लेबाज काइल मेयर्स को जिस कदर क्लीन बोल्ड किया वह गेंद देखने लायक थी। उनकी इस गेंद का वीडियो पाकिस्तान बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 10वें के दौरान गेंदबाजी मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr.) कर रहे थे और स्ट्राइक दी साइड पर काइल मेयर्स मौजूद थे। ओवर की आखिरी गेंद पर काइल तगड़ा शॉट जड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह इसमें बुरी तरह चूक गए और गेंद सीधे स्टंप जाकर लग गई।

वसीम ने चक्रव्यूह रचते हुए बीच वाली स्टंप की लाइन पर गेंद फेंकी। मेयर्स वसीम की इस चाल को भांपने से चूक गए और उन्होंने तगड़ा शॉट मारने की कोशिश की और क्लीन बोल्ड हो गए। मोहम्मद वसीम जूनियर का इसके बाद खुशी का ठिकाना न रहा। '

ऐसा रहा PAK vs WI का दूसरा ओडीआई मैच

Mohammad Wasim Jr.

अगर हम मैच की बात करें तो, पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियन टीम के सामने 276 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट रखा। शुरुआत से ही मैच पाकिस्तान टीम के हाथों में नजर आ रहा था।

क्योंकि टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अव्वल रही। जहां बैटिंग डिपार्टमेंट बाबर आजम और इमाम उल हक ने संभाला, वहीं बॉलिंग की कमान मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम जूनियर जैसे तगड़े गेंदबाजों ने संभाली। ऐसे प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम शानदार जीत दर्ज की और 120 रन से जीत हासिल करने में सफल रही।

Mohammad Wasim Jr. PAK vs WI 2022 PAK vs WI ODI Series PAK vs WI 2nd ODI 2022