मोहम्मद सिराज की गलती बनेगी भारत की हार का कारण, पांचवें दिन इतने रन बनाकर इंग्लैंड 3-1 से सीरीज पर करेगा कब्जा
Published - 03 Aug 2025, 11:02 PM | Updated - 03 Aug 2025, 11:39 PM

Table of Contents
Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के अंतिम मुकाबले में मौसम ने बड़ी भूमिका निभाई है। पहले दो दिनों की तरह चौथे दिन भी बारिश ने मैच का मजा किरकिरा किया, जिससे तीसरे सत्र का खेल रोकना पड़ा। नतीजतन, मुकाबले का नतीजा अब पांचवें यानी अंतिम दिन के खेल पर टल गया है।
लेकिन इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। खेल रोके जाने से पहले इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने लक्ष्य का बखूबी पीछा करते हुए स्कोर को काफी हद तक पार कर लिया था। अब टीम को जीत के लिए महज़ 35 रनों की आवश्यकता है फिलहाल, इंग्लिश टीम के स्कोरबोर्ड पर 339/6 स्कोर दर्ज कर लिए हैं।
Oval Test: पहले सेशन में इंग्लैंड के हाथ लगी दो विकेट
ओवल टेस्ट (Oval Test) के चौथे दिन के खेल का आगाज एक विकेट पर 50 रन से हुआ। खेल शुरू होने के बाद शुरुआती एक घंटे तक इंग्लिश टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए लगातार रन बटोरे। बेन डकेट ने कप्तान ओली पोप के साथ मिलकर ठोस साझेदारी की और स्कोर को 106 रन तक पहुंचाया। हालांकि, इसके बाद बेन डकेट प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे।
उन्होंने 83 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन की उपयोगी पारी खेली। कुछ ही देर बाद कप्तान ओली पोप भी 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट मोहम्मद सिराज के हाथ लगा। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रुक ने पारी को संभालते हुए आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और इंग्लैंड की स्थिति को मजबूत किया।
Oval Test: हैरी ब्रुक-जो रूट के बल्ले ने मचाई तबाही
ओवल टेस्ट (Oval Test) के चौथे दिन दूसरे सत्र में हैरी ब्रुक और जो रूट ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना जारी रखा। दोनों बल्लेबाज़ों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की बहुमूल्य साझेदारी की, जिसने इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। अंततः इस साझेदारी को आकाश दीप ने तोड़ा।
उन्होंने 62.4 ओवर में हैरी ब्रुक को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने सिर्फ 98 गेंदों में 111 रनों की विस्फोटक पारी खेली। टी ब्रेक तक भारतीय गेंदबाज़ों को कोई और सफलता नहीं मिल सकी। इंग्लैंड ने मैच में अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली।
Oval Test: खराब मौसम की वजह से रुका मैच
बारिश के कारण देरी से शुरू हुए तीसरे सत्र में जो रूट ने शानदार शतक पूरा किया। उन्होंने 137 गेंदों में शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मज़बूती प्रदान की। हालांकि, शतक के कुछ देर बाद ही वह प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे। रूट ने 152 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली। इसके बाद जेकब बेथल भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 31 गेंदों में केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए।
खराब मौसम के चलते समय से पहले स्टंपस कर दिया गया। जब खेल रोका गया, उस समय जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन क्रीज पर मौजूद थे। अब मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, अगर भारत को यह टेस्ट मैच अपने नाम करना है, तो उसे इंग्लैंड के शेष चार विकेट जल्द से जल्द निकालने होंगे। यहां क्लिक करके देखिए इंग्लैंड बनाम भारत पांचवें टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड (England vs India 5th Test Match Scorecard)
मोहम्मद सिराज की गलती: ओवल टेस्ट (Oval Test) के चौथे दिन के पहले सेशन में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने हैरी ब्रुक का एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया, जिसने टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया। इंग्लिश बल्लेबाज ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाते हुए आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी जारी रखी और केवल 91 गेंदों में शतक पूरा कर भारत की हार की नींव रख दी। यह मैच अपने नाम करते ही इंग्लैंड एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम कर लेगी।
ओवल टेस्ट के बीच पसरा मातम, 22 वर्षीय स्टार प्लेयर की मौत से सदमे में गमगीन हुए कप्तान गिल
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर