IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अब भारत और इंग्लिश टीम के बीच सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार 23 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम का एक खिलाड़ी बल्लेबाजी की और प्रैक्टिस कर रहा है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी एक गेंदबाज है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में वह एक ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी?
IND vs ENG मैच में ऑलराउंडर की भूमिका में दिखेगा ये खिलाड़ी
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा मैच रांची में खेला जाएगा. इस मैच में मुख्य गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह नज़र नहीं आने वाले हैं. बीसीसीआई ने उन्हें चौथे सीजन के लिए आराम दिया है. ऐसे में मोहम्मद सिराज रांची में तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएंगे. आपको बता दें कि सिराज को दूसरे मैच में आराम दिया गया था. इसके बाद तीसरे मैच में उनकी वापसी हुई, जहां उन्होंने तेज गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए. वहीं चौथे मैच में वह तेज गेंदबाजी के प्रमुख खिलाड़ी होंगे.
मोहम्मद सिराज ने जमकर बल्लेबाजी का किया अभ्यास
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के चौथे मैच में मोहम्मद सिराज सिर्फ गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी अच्छा खेल दिखाएंगे. इसका अंदाजा उनकी हालिया बैटिंग प्रैक्टिस से लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि रांची टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज सिराज बल्लेबाजी अभ्यास में लगे हुए हैं. खबरों की माने तो सिराज ने थ्रो डाउन कोच के जरिए 150 से ज्यादा गेंदों की प्रैक्टिस की है. ऐसे में आगामी मैचों में तेज गेंदबाज से बल्ले से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
IND vs ENG: सिराज की बढ़ी जिम्मेदारी
एक तेज गेंदबाज अच्छी बल्लेबाजी करके खेल का रुख बदल सकता है. यही कारण है कि भारतीय टीम ने सभी पुछल्ले बल्लेबाजों को कम से कम 20 रन बनाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है. ऐसे में अगर मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी से कुछ रन जोड़कर टीम को जीत दिलाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत को काफी फायदा मिलेगा. पिछले मैच में भी उन्होंने बुमराह का अच्छा साथ निभाया था. ऐसे में अब रांची में भी उन पर एक नई जिम्मेदारी होगी.