मोहम्मद सिराज की रफ्तार ने क्विंटन डिकॉक को दिन में दिखाए तारे, पलक झपकते ही कर दिया काम-तमाम, वायरल हुआ VIDEO

Published - 09 Oct 2022, 08:57 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:58 AM

मोहम्मद सिराज की रफ्तार ने क्विंटन डिकॉक को दिन में दिखाए तारे, पलक झपकते ही कर दिया काम-तमाम, वायरल...

Mohammad Siraj: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम दुसरे मुकाबले में कड़ी टक्कर दे रही है. रांची में खेले जा रहे है दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने भारत को शुरुआती सफलता दिलाते हुए साउथ अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक को पवेलियन की राह दिखा दी है. बता दे की टॉस जीत कर मेहमान टीम के कप्तान केशव महाराज ने पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसला लिया था जो गलत साबित होता दिख रहा है.

Mohammad Siraj ने किया क्विंटन डिकॉक को 5 रन पर आउट

Mohammad Siraj
Mohammad Siraj

मैच में आज भारत का जीतना काफी अहम है. ऐसे में कप्तान सिखर धवन ने मोहम्मद सिराज को नयी गेंद सौपी. पहले ओवर में सिर्फ 5 रन देने के बाद अपने दूसरे ओवर की पहले गेंद पर ही सिराज ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले क्विंटन डिकॉक को 5 रन पर आउट कर दिया है. सिराज (Mohammad Siraj) की फुल लेंथ गेंद पर कवर ड्राइव मारने के चक्कर में डिकॉक के बल्ले से इनसाइड एज के चलते गेंद विकेटो पर जा लगी और क्विंटन डिकॉक की पारी का अंत हो गया. उन्होंने 8 गेंदों में 5 रन बनाए है जिसमें एक चौका शामिल है.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1579030832635064321?s=20&t=lxHEt0E6uxMWSiJGx97vIg

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 2nd ODI Toss

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: जानेमन मलान, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

आईसीसी सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में भी पड़ेगा फर्क

पहले वनडे में जीत के कारण दक्षिण अफ्रीका को 10 अंक मिले. दूसरे एकदिवसीय मैच में जीत से दक्षिण अफ्रीका को एक और 10 अंक और एक सीरीज जीत मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में आईसीसी सुपर लीग पॉइंट्स टेबल में 11वें स्थान पर है. एक और और जीत अंक तालिका में मेहमान टीम की स्थिति को जरूर अच्छी करेंगे.

Tagged:

IND VS SA mohammad siraj Quinton de Cock