वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये खिलाड़ी बना कप्तान, सिराज-शमी और अक्षर बाहर, बुमराह की वापसी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Mohammad Siraj-Shami out of 15-member squad announced for World Cup

World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है. आपको बता दें कि करीब दो महीने बाद वनडे वर्ल्ड कप का विगुल बज जाएगा. आईसीसी शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में सभी भारतीय फैंस के मन में ये सवाल जरूर घूम रहा होगा कि वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023)के लिए किस खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. आइए इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं

World Cup 2023 में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे

Rohit Sharma Rohit Sharma

विश्व कप 2023 ( World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय मैनेजमेंट इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए कप्तानी में बदलाव नहीं करेगा. ऐसे में टीम इंडिया की पूरी जिम्मेदारी इस दिग्गज के कंधों पर रहने वाली है. साथ ही वह एक बेहतरीन ओपनर भी हैं. इस वजह भी वह टीम की जिम्मेदारी संभालने के सबसे बड़े दावेदार हैं. अगर उपकप्तानी की बात करें तो ये जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के कंधों पर रहने वाली है.

जसप्रीत बुमराह की वासपी होगी

Jasprit Bumrah

अगर गेंदबाजी की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023)में टीम इंडिया की गेंदबाजी का दारोमदार जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगा. बता दें कि फिलहाल वह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि, वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर का साथ मिल सकता है. बता दें कि पहले ये जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के कंधों पर थी. लेकिन ये दोनों फिलहाल चोट के कारण टीम से बाहर हैं.

अक्षर पटेल को नहीं मिलेगा मौका

हालांकि उनकी वापसी भी जल्द ही टीम में हो सकती है. लेकिन अगर वह तब तक फिट नहीं होते हैं तो शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं. बता दें कि उमरान मलिक को भी तेज गेंदबाजी आक्रमण में जगह मिल सकती है. इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह पर भी खतरा मंडरा रहा है. हालांकि उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर वर्ल्ड कप ( World Cup 2023) की टीम में रखा जा सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया में किसी और बदलाव की संभावना कम है.

World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, संजू सैमसन, उमरान मलिक।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएंगे ये 11 भारतीय खिलाड़ी, इन 3 धुरंधरों की अचानक हुई वापसी

team india Mohammed Shami axar patel jasprit bumrah World Cup 2023