Team India: वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में 1-0 से शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब वनडे सीरीज भी जीतने के लिए तैयार है. हार्दिक पांड्या सहित वे सभी खिलाड़ी जो वनडे टीम में शामिल हैं वो वेस्टइंडीज पहुँच गए हैं. इसी टीम इंडिया (Team India) को एक बड़ा झटका लगा है और टीम का एक अहम गेंदबाज वनडे सीरीज से बाहर हो गया है. इस गेंदबाज के बाहर होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी का कमजोर होना निश्चित है. आईए जानते हैं कि कौन सा गेंदबाज किस वजह से वनडे सीरीज से ठीक पहले बाहर हुआ है.
टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका
तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी के मजबूत स्तंभ और प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'मोहम्मद सिराज को वनडे सीरीज से आराम दिया गया है.'
सिराज के वर्क लोड को मैनेज करने के लिए उन्हें आराम दिया गया है तथा उनकी जगह किसी दूसरे गेंदबाज को टीम में जगह नहीं दी गई है. सिराज को बेशक आराम दिया गया है लेकिन मोहम्मद शमी भी वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं इसलिए टीम की तेज गेंदबाजी अचनाक कमजोर नजर आने लगी है.
Mohammed Siraj has been rested for the ODI vs West Indies.
pic.twitter.com/QxlFB7b5Qj — Johns. (@CricCrazyJohns) July 27, 2023
प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे सिराज
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पिछले 8 महीने से टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाजी की अगुआई करते रहे हैं. इस गेंदबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और कभी भी जसप्रीत बुमराह की कमी टीम को महसूस नहीं होने दी. पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 से स्कोर पर समेटने में सिराज की बड़ी भूमिका रही थी.
इस गेंदबाज ने 60 रन देकर 5 विकेट लिए थे. बारिश की वजह से ये टेस्ट ड्रॉ हो गया था लेकिन सिराज अपने टेस्ट करियर में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने में सफल रहे थे.
सिराज का वनडे करियर
पिछले 6 महीने में या यूं कहें कि जसप्रीत बुमराह के टीम से बाहर रहने के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपने बेहतरीन प्रदर्शन से न सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की की है बल्कि अकेले दम टीम इंडिया (Team India) को कई मैचों में जीत दिलाई है. वनडे फॉर्मेट में नंबर वन गेंदबाज रह चुके सिराज ने अबतक 24 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 43 विकेट झटके हैं. 32 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
ये भी पढ़ें- 40 साल के श्रीसंत की रफ्तार के आगे बेबस हुए बल्लेबाज, आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत, VIDEO हुआ वायरल