New Update
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के प्लेयर्स के लिए आखिरी दौरा साबित हो सकता है. कई खिलाड़ी बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस की वजग से टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं या फिर हो सकता है साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व में इस दौरे पर शामिल किए गए प्लेयर्स को दोबारा चांस नहीं मिल पाए. वहीं हम एक ऐसे प्लेयर्स के बार में बता रहे हैं जो भारत आते ही संन्यास लेने पर विचार कर सकता है.
T20 World Cup 2024 में प्रदर्शन से किया निराश
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है.
- जबकि शमी के के बाहर होने पर सिराज को बतौर तेज गेंदबाज बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई.
- लेकिन वह अपनी चुनौतियों पर खरा नहीं उतर सके. सिराज टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में साधारण नजर आए.
- उन्होंने गेंदबाजी में अपने वो तेवर नहीं दिखाए जो वनडे विश्व कप में देखने को मिले थे. वह 3 मैचों में सिर्फ 1 विकेट ही ले सके.
कप्तान ने कुछ मैच खिलाकर निकाला बाहर
- मोहम्मद सिराज को कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरूआती 3 मैचों में शामिल किया.
- जिसमें सिराज परफॉर्म नहीं कर सके. जिसकी वजह से उन्हें लीग स्टेज में ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
- इस दौरान सिराज ने 3 मैच खेले और 1 विकेट ही अपने नाम कर सके.
टी20 फॉर्मेट में नहीं मिलेगा चांस
- सिराज भारत के लिए तीनों प्रारूपों में निरंतर खेलते हैं. लेकिन, वनडे और टेस्ट में उनका बॉलिंग प्रदर्शन कमाल का है.
- लेकिन, पिछले कुछ महीनों से टी20 में उनके बॉलिंग का स्तर गिरा है या फिर यू कहे कि तीनों प्रारूपों का लॉड मैनेज नहीं कर पा रहे हैं.
- अगर, भविष्य में भी टी20 में सिराज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके. उनका फॉर्म नहीं लौटता है तो वह इस फॉर्मेट से दूरी बना सकते हैं.
- उनकी गैर-मौजूदगी में यंगस्टर्स को चांस मिल सकता है. तेज गेंदबाज नितिश राणा और मयंक यादव का नाम टीम में शामिल करने पर सबसे आगे चल रहा है.