गुजरात टायटंस में जाकर भी खुश नहीं हैं मोहम्मद सिराज, खुद बयां किया दर्द, इस वजह से कर रहे हैं RCB को मिस

Published - 21 Mar 2025, 07:28 AM

GT vs RCB Siraj 2025

Mohammed Siraj: भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखाई देंगे। आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद आरसीबी टीम प्रबंधन ने सिराज को रिलीज कर दिया था और मेगा नीलामी में भी उनपर RTM कार्ड का उपयोग नहीं किया था। ऑक्शन में सिराज (Mohammed Siraj) को 12.25 करोड़ में खरीदा था, लेकिन वह जीटी में जाकर भी खुश नहीं हैं। इस बात का जिक्र खुद सिराज ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है और साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि वह अपनी पुरानी टीम आरसीबी को मिस क्यों कर रहे हैं।

विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

माना जाता है आरसीबी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को लाने का श्रेय भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को ही जाता है। सिराज 2018 से आरसीबी का हिस्सा रहे हैं और साल 2019 में उन्हें विराट कोहली की कप्तानी में ही भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला और अब वह भारत के एक मुख्य तेज गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं। किंग कोहली को लेकर मोहम्मद सिराज ने कहा कि

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के साथ जुड़कर अच्छा लग रहा है, लेकिन आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक पल रहा है। विराट कोहली ने मेरा मुश्किल समय में काफी साथ दिया है। ईमानदारी से कहूं तो विराट कोहली ने ही मेरा करियर बचाने में अहम योगदान दिया है क्योंकि साल 2018 और 2019 मेरे लिए काफी बुरा समय था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे रिटेन किया और यहां से मेरा प्रदर्शन लगातार अच्छा होता रहा। कोहली काफी सपोर्टिंग हैं। दो अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैच खेलना है तो देखते हैं क्या होता है।

पहली बार RCB के खिलाफ सिराज

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने इस टीम के लिए कुल 87 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 83 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर चार विकेट रहा था। वहीं, आईपीएल में सिराज पहली बार आरसीबी के खिलाफ गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। जहां सिराज के हाथ में नई गेंद होगी तो उनके सामने उनके पूर्व कप्तान विराट कोहली आरसीबी की पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे।

यह बैटल देखने में बेहद दिलचस्प होगी। हालांकि, इससे पहले सिराज (Mohammed Siraj) 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह तब आरसीबी के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। यानी वह पहली बार इस टीम के खिलाफ गेंदबाजी करते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें- गेंद पर लार से हटाए गए बैन के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे मोहम्मद सिराज, बताया कैसे मिलेगी अब गेंदबाजों को इससे सफलता

ये भी पढ़ें- बटलर-गिल करेंगे ओपन, तो RCB के हथियार की होगी एंट्री, पहले मुकाबले में ऐसी होगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-XI

Tagged:

Virat Kohli RCB Gujarat Titans mohammad siraj