VIDEO: मोहम्मद सिराज की बाउंसर उड़ाएगी वेस्टइंडीज के होश, सीरीज के लिए जमकर कर रहे हैं प्रैक्टिस

Published - 28 Jan 2022, 12:30 PM

बीसीसीआई जल्द करेगा बड़ा ऐलान, टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्मद शमी!

Mohammad Siraj: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है. वहीं 26 जनवरी को भारतीय टीम का इस वनडे सीरीज़ और इसके बाद होने वाली वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भी स्क्वाड की घोषणा हो चुकी है. चुने गए खिलाड़ियों में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) का भी नाम है. जिन्होंने पिछले कुछ सालों से अपनी अच्छी गेंदबाज़ी के दम से सबको काफी प्रभावित भी किया है और साथ ही दर्शकों के दिलों पर राज भी किया है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ स्क्वाड में नाम आते ही इस खिलाड़ी ने प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया. सिराज ने आज ही सोशल मीडिया पर नेट्स में बॉलिंग करते हुए वीडियो शेयर की है.

वेस्टइंडीज़ के लिए तैयार हो रहे हैं Mohammad Siraj

View this post on Instagram

A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है. दरअसल आज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर 4 वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं. जिसमें सिराज पूरे जोश के साथ गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सिराज उन वीडियोज़ में हर प्रकार की गेंद का अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे यॉर्कर, बाउंसर, गुड लेंथ डिलीवरीज़ का नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने नेट्स में आज जमकर पसीना बहाया. हालांकि इस वक्त सिराज हैदराबाद में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं और बहुत जल्दी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला मुकाबला खेलने के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. बता दें कि श्रृंखला के तीनों एकदिवसीय मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जबकि 16 फरवरी से शुरू होने वाली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के तीनों मुकाबले ईडन गार्डन्स कोलकाता में खेले जाएंगे.

मोहम्मद सिराज का भारत के लिए प्रदर्शन

mohammad siraj

भारतीय टीम के शानदार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने पिछले कुछ समय में काफी अच्छी गेंदबाज़ी की है. हालांकि उनको भारतीय टीम में मौका आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से मिला था. आपको बता दें कि सिराज ने टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 12 टेस्ट, 1 वनडे और 4 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 40 विकेट चटकाई हैं. ग़ौरतलब है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट से ज़्यादा सिराज ने टेस्ट में अच्छी गेंदबाज़ी की है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनको अब तक इतने मौके नहीं दिए गए हैं. उम्मीद करते हैं कि इस बार सिराज को प्लेइंग 11 में मौका भी मिले और वे अच्छा प्रदर्शन भी करें.

वहीं भारतीय टीम में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ, अब की बार चयनकर्ताओं ने नए- नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी टीम में पहली बार शामिल किया गया है. वहीं कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर चोट से उभर कर टीम में वापसी कर रहे हैं. साथ ही अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा को भी एकदिवसीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया गया है.

Tagged:

IND vs WI IND vs WI 2022 mohammad siraj indian cricket teem