बेटा देश का नाम रोशन करने गया है ऑस्ट्रेलिया, इधर हो गया पिता का निधन

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अपना जलवा बिखेर चुके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अपनी टीम के साथ है. जहां उन्हें 15 दिन के क्वारंटीन में में रखा गया है.इस बीच उन्हें अपने पिता के निधन की जानकारी प्राप्त हुई थी. लेकिन वो क्वारंटीन की वजह वो अपने पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगे.
पिता के निधन से सदमे में सिराज
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता मोहम्मद गाउस एक ऑटो चालक थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे को किसी चीज की कमी नहीं होने दी. अपने पिता की मौत के बाद गमगीन सिराज ने कहा कि वो उनके सपने को पूरा करेंगे. उनके पिता का सपना था कि सिराज टीम इंडिया की सेवा करें.
मोहम्मद सिराज ने कहा कि
"मेरे पिता का हमेशा से अपना था कि मैं देश का नाम रोशन करूं और वो मैं जरुर पूरा करूंगा. मैंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े समथर्क को खो दिया है, ये बेहद ही दुखद पल है. मुझे देश के लिए खेलते देखना उनका सपना था. मैं खुद हूँ मैं उन्हें समझ सका और उन्हें खुश कर सका."
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने किया ट्वीट
मोहम्मद सिराज की इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि
"मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया. पूरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है. मियां, मजबूत बने रहिए."
सिराज की सफलता के पीछे पिता का बड़ा हाथ
मोहम्मद सिराज आज जो चमक से हर तरफ रोशनी फयला रहे हैं उसके पीछे उनके पिता का बहुत हाथ है. सिराज उस वक्त सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने साल 2016-17 रणजी सीजन में 41 विकेट चटकाए थे. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनपर 2.6 करोड़ रूपए का दावं लगाया था.
इतनी बड़ी रकम या कीमत पर बिकने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने पिता और परिवार के लिए बड़ा घर खरीदा. इसके बाद सिराज ने साल 2017 में ही भारत के लिए टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला और फिर साल 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भी डेब्यू किया.
हालांकि वो अपने टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. वहीं सिराज ने आईपीएल के 13वें सीजन में भी काफी अच्छा रहा था यही वजह रही कि उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया.