VIDEO: मोहम्मद सिराज की 140 KMPH की गेंद पर हिल भी नहीं पाए मायर्स, 3 मीटर दूर जाकर गिल्लियां, तो कोहली ने गोद में चढ़कर मनाया जश्न
Published - 10 Apr 2023, 05:18 PM | Updated - 24 Jul 2025, 07:16 PM

मोहम्मद सिराज : रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल के 15वें मुकाबले में केएल राहुल की टीम के सामने 213 का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। ओपनिंग करने के लिए आए काइल मेयर्स और राहुल ने पारी की शुरूआत की। इसी बीच आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहली सफलता हासिल की। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कैरेबियाई खिलाड़ी मेयर्स की गिल्लिया बिखेर दी।
मोहम्मद सिराज ने चटकाया मेयर्स का विकेट
मोहम्मद सिराज ने कहर बरपाते हुए लखनऊ की टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरूआत की थी। जैसा की वह अनूमन करते चले आ रहे है। उन्होने ओपनिंग करने आए काइल मेयर्स को पारी की पहली गेंद से दबाव बनाना शुरू कर दिया था। वहीं दूसरी गेंद पर मेयर्स संघर्ष करते हुए नजर आए। वहीं इस दवाब का असर मेयर्स के चेहरे पर भी दिख रहा था।
इसी बीच उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद उन्हें थोड़ी बाहर खिलाई। जिस पर वह बल्ला लगा बैठे और क्लीन बोल्ड हो गए। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिराज विकेट लेने के बाद सेलेब्रेशन करते हुए कैमरे में कैद हो गए। इसी दौरान मैदान पर विराट कोहली भी उनके पास दौड़ते हुए आए और उन्हें दहाड़ लगाते हुए गले से लगा लिया। इसके बाद कोहली सिराज को विकेट लेने के थपथपाते हुए भी नजर आए।
Mohmmad siraj on 🔥🔥#<!---->R<!---->C<!---->B<!---->v<!---->s<!---->L<!---->S<!---->G #<!---->R<!---->C<!---->B p<!---->i<!---->c<!---->.<!---->t<!---->w<!---->i<!---->t<!---->t<!---->e<!---->r<!---->.<!---->c<!---->o<!---->m<!---->/<!---->8<!---->w<!---->b<!---->r<!---->I<!---->j<!---->j<!---->l<!---->c<!---->B
— VK 18 fan (@Deba3264) A<!---->p<!---->r<!---->i<!---->l<!----> <!---->1<!---->0<!---->,<!----> <!---->2<!---->0<!---->2<!---->3
आरसीबी ने रखा 213 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और कप्तान फाफ डू प्लेसिस की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 96 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की थी। कोहली ने इस मुकाबले में61 रनों की पारी खेली। इसके बाद मैक्सवेल और फाफ ने दूसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। वहीं इसी बीच दोनों ही धाकड़ खिलाड़ियों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। मैक्सवेल ने 59 और फाफ ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरो में 213 रनों का लक्ष्य रखा।