IPL 2023: 24 घंटे में RCB का बड़ा कारनामा, टीम के 2 खिलाड़ियों ने ऑरेंज-पर्पल कैप पर जमाया कब्ज़ा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2023: 24 घंटे में RCB का बड़ा कारनामा, टीम के 2 खिलाड़ियों ने ऑरेंज-पर्पल कैप पर जमाया कब्ज़ा

IPL 2023:बैंगलौर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में आरसीबी और राजस्थान आमने सामने थी. मुकाबले को आरीसीबी ने 7 रन से अपने नाम किया. अपने होमग्राउंड पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज़ फाफ डू प्लेसिस हर बार की तरह इस बार भी राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर क्लास लगाते दिखाई दिए. वहीं कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. फाफ और मैक्सवेल की आंधी में राजस्थान के गेंदबाज़ पानी भरते हुए नज़र आए और इसके साथ ही औरेंज (Orange Cap)और पर्पल कैप (Purple Cap) में बड़ा खेला हो गया.

फाफ ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

publive-image

दरअसल इस मैच मे फाफ ने आतिशी पारी खेली और शानदार 39 गेंद में 62 रन बनाए और उन्होंने खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि इससे पहले भी फाफ के पास ही औरेंज कैप थी. औरेंज कैप (Orange Cap) फाफ के सर पर सजी हुई है. उन्होंने अब तक 165 के स्ट्राइक रेट के साथ 405 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर डेवॉन कॉन्वे 314 रन, तीसेरे नंबर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर 285 रन, चौथे पर रन मशीन कोहली 279 रन, और पांचवे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ 270 रन बनाकर औरेंज कैप की रेस में चल रहे हैं.

पर्पल कैप पर भी आरसीबी का कब्ज़ा

publive-image

गौरतलब है की औरेंज कैप की दावेदारी आरसीबी के नियामित कप्तान के पास है. वहीं पर्पल कैप पर भी मोहम्मद सिराज विराजमान है. सिराज ने अबतक कुल 14 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं पंजाब के गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी 14 विकेट झटक चुके हैं. लेकिन पर्पल कैप सिराज के सर पर सजी हुई है. पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर यजवेंद्र चहल उन्होंने 12 विकेट चटके हैं. चौथे स्थान पर 12 विकेट के साथ राशिद खान, पांचवे स्थान पर तुषार देषपांडे 12 विकेट के साथ शामिल है.

यह खिलाड़ी जीत सकता है औरेंज कैप

publive-image

फाफ जिस प्रकार की लय में चल रहे हैं और लगभग मैच में अपने बल्ले का हुनर दिखा रहे हैं इस लिहाज़ से वह आईपीएल 2023 औरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमा सकते हैं. फाफ ने इस सीज़न लगभग 67 की औसत के साथ 7 मैच में 405 रन बनाए हैं. फाफ अपने 7 मुकाबले में 5 अर्धशतक ठोक चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा है. वह 165.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: “ये मेरी विदाई के लिए हुआ”, मैच के बाद भावुक हुए एमएस धोनी, क्रिकेट से संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट

faf du plesis orange cap purple cap IPL 2023