Sourav Ganguly: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर दिए गए अपने बयान को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने बंगाल में हुए ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत पर बयान देते हुए कहा था मुझे नहीं लगता कि सब चीजों का आंकलन किसी एक घटना के आधार पर किया जाना चाहिए। यह सोचना गलत है कि इस वजह से सब कुछ या हर कोई सुरक्षित नहीं है। ऐसी दुर्घटनाएं पूरी दुनिया में होती हैं। इस प्रतिक्रिया के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) लगातार आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
सौरव गांगुली पर भड़की शमी की पत्नी हसीन जहां
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने दादा पर निशाना साधा है। हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,
"सौरव गांगुली जैसे लोगों के लिए औरत सिर्फ एंटरटेनमेंट और इंजॉय करने की चीज है। शायद तभी तो बोला है कि एक रेप केस जैसी दुर्घटना सारी दुनिया में घटती है। इसमें सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। पश्चिम बंगाल और भारत औरतों के लिए सुरक्षित है। दरअसल सौरव जी आपकी बेटी अभी तक सुरक्षित है इसलिए आपको दूसरों के दर्द का अहसास नहीं है।"
हसीन जहां ने यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा,
"आप क्या हैं ये तो मैं 2018 में ही समझ और जान गई थी। अब बंगालियों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि जरूरी नहीं की आप अच्छे क्रिकेटर हो तो अच्छे इंसान भी होंगे। वैसे खुदा कसम बंगाली बुद्धि एकमात्र आप ही इस्तेमाल करते आए हैं।"
डीपी 'ब्लैक' करके देनी पड़ी थी सफाई
कोलकाता में महिला डॉक्टर से हुए दुष्कर्म और हत्या केस पर दिए गए अपने विवादित बयान के बाद सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को लगातार इस पर सफाई देनी पड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। वह अभी भी इस मामले में अपराधियों को कड़ी सज़ा देने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी डीपी को ब्लैक करके पीड़िता के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। इसके साथ ही उन्होंने प्रोटेस्ट में भी शामिल होने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में चमके जायसवाल और केएल राहुल, एक ने ठोके 228 तो दूसरे के बल्ले से निकली 185 रन की पारी