Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया है. खास तौर पर टेस्ट क्रिकेट में शमी अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलते हैं. लाल गेंद से जितनी स्विंग इनको मिलती है, शायद ही वैसी स्विंग किसी और को मिलती हो. लेकिन, शमी टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अब फर्स्ट चॉइस नहीं हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि शमी (Mohammad Shami) को अब टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट माना जाता है और व्हाइट बॉल क्रिकेट में कॉम्पिटिशन भी काफी है.
आईपीएल 2022 में करना होगा गज़ब का प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2021 के बाद मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को व्हाइट बॉल क्रिकेट फॉर्मेट में नहीं चुना गया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार शमी को टीम इंडिया के लिए T20 वर्ल्डकप 2022 में जगह बनानी है तो उनको आगामी आईपीएल में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाना होगा वरना उनका पत्ता वर्ल्डकप से साफ हो जाएगा. इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि मोहम्मद शमी को इस बात से अवगत करवाया जा चुका है कि वो टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा,
"हर गेंदबाज को हर फॉर्मेट में नहीं खिलाया जा सकता. सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज हैं जो हर फॉर्मेट में फिट बैठते हैं. ये टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों को साफ बात बताता है और शमी को भी ये बात कही जा चुकी होगी."
Mohammad Shami T20 में नहीं कर पाए खुद को साबित
लाल बॉल से कहर ढाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) T20 क्रिकेट में कभी भी अपनी पहचान नहीं बना पाए. उनको जब-जब टीम के लिए T20 खेलने का मौका दिया गया है वो कुछ खास नहीं कर पाए. शमी ने पिछले 9 साल के दरमियान में सिर्फ 17 T20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनका इकॉनमी रेट 9.54 का रहा है. जोकि काफी निराशाजनक है. हालांकि शमी को अगर अभी भी भारत के लिए 2022 का T20 वर्ल्डकप खेलना है तो उनके पास एक आखिरी मौका है. उनको आईपीएल 2022 में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाना होगा. जिससे कोई उनको नज़रअंदाज़ ना कर पाए.
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा,
‘आईपीएल 2022 उनके लिए ट्रायल की तरह होगा. यहां अच्छा प्रदर्शन ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह दिला पाएगा, उम्मीद है कि वो ये बात समझ रहे होंगे.’
बहरहाल आईपीएल 2022 में शमी आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने जा रहा है.