टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर, मोहम्मद शमी की चोट ने बढ़ाई टेंशन, न्यूजीलैंड समेत इस टेस्ट सीरीज से भी हुए बाहर
By Rubin Ahmad
Published - 15 Sep 2024, 05:40 AM

Mohammed Shami: टीम इंडिया को 19 सिंतबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना हैं. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम का ऐसान BCCI पहले ही कर चुकी है. रोहित शर्मा को कप्तान चुना गया है.
जबकि विराट-बुमराह की टीम में वापसी हुई हैं. लेकिन, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को नहीं चुना गया. वहीं आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर भी बुरी खबर सामने आ रही है कि शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
Mohammed Shami न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का नहीं होंगे हिस्सा
- बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की टीम को अक्टूबर में भारत का दौरा करना हैं. इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
- इस सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
- लेकिन, उससे पहले स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर निराश कर देने वाली खबर सामने आई हैं.
- रिपोर्ट्स की माने तो मोहम्मद शमी के न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले अपनी चोट से उबरने की संभावना नहीं है
- जिसकी वजह से उन्हें बाहर रहना पड़ सकता हैं. फिलहाल बीसीसीआई ने अभी तक शमी की इंजरी पर कोई अपडेट सांझा नहीं किया है.
वनडे विश्व कप 2023 के बाद कराई थी पैर की सर्जरी
- पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप 2024 में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लहराती गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला था.
- उन्होंने लाजवाब बॉलिंग की और भारत की ओर से वनडे विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने.
- शमी को शानदार परफॉर्मेंस के लिए भारत सरकार ने अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया था
- लेकिन, शमी पैर की इंजरी से लगातार जुझ रहे थे. जिससे परमानेंट छुटकारा पाने के लिए सर्जरी कराई थी.
- उससे उबरने के लिए NCA के साथ जुड़कर पुनर्वास से गुजर रहे हैं.
बॉर्डर गावस्कर में हो सकती है वापसी
- भारत को घरेलू टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विदेशी दौरे पर जाना हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेना है.
- इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का पर्थ और एडिलेड जैसी पिचों पर कड़ा इम्तिहान होगा.
- वहीं अगर, रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कमबैक कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल रिपोर्ट सामने नहीं आई है ऐसे में शमी तब तक रिकवर हो भी पाएंगे या टीम इंडिया की टेंशन बरकरार रहेगी इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
Tagged:
IND vs NZ Mohammed Shami Mohammed Shami Injury