IPL 2022: 'शांत रहो अभी पूरा मैच बाकी है', शमी के सामने मनमानी नहीं कर पाए हार्दिक पांड्या

Published - 29 Mar 2022, 11:32 AM | Updated - 24 Jul 2025, 03:48 AM

Mohammad Shami

Mohammad Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ और आईपीएल 2022 में नई टीम गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) इस समय ज़बरदस्त लय में चल रहे हैं. वो अपनी गेंदबाज़ी से आईपीएल में आग उगल रहे हैं. उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरुआत में लगातार 3 ओवर में 3 विकेट चटकाए हैं. हालांकि जब उनसे हार्दिक पंड्या ने लगातार चौथा ओवर डालने के लिए पूछा तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा.

Mohammad Shami ने दिया यह जवाब

Mohammad Shami

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने कप्तान हार्दिक पंड्या को लगातार चौथा ओवर डालने के लिए मना कर दिया था. इसकी वजह उन्होंने मैच के बाद बताई. मैच जीतने के बाद मोहम्मद शमी ने बताया कि,

"पहली गेंद से ही मैं सिर्फ अच्छी लाइन और लेंग्थ के साथ गेंदबाजी करना चाहता था. जब गेंद आपकी हाथों में अच्छी तरह से आती है तो लोग कहते हैं कि यह तो नैसर्गिक है, लेकिन ऐसा नहीं है. मैंने अपनी सीम पोजिशन पर बहुत मेहनत की है. हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मैं लगातार अपना चौथा ओवर डालना चाहता हूं, मैंने कहा नहीं, बाद के लिए मेरा एक ओवर बचाकर रखो."

मोहम्मद शमी बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"

Mohammad Shami

आपको बता दें कि भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को 28 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. उन्होंने अपनी और पारी की पहली ही गेंद पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद शमी ने घातक सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक को क्लीन बोल्ड किया था और आईपीएल के अनुभवी बल्लेबाज़ मनीष पांडे को भी ड्रेसिंग रूम का रास्ता दिखाया था. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पेल में महज़ 25 रन देकर 3 विकेट लिए हैं. शमी ने अपने इस प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है. अगर पूरे आईपीएल में शमी इसी हॉट फॉर्म में नज़र आए तो वो आगमी T20 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं.

Tagged:

IPL 2022 Gujrat Titans hardik pandya ipl LSG vs GT 2022 lucknow super giants mohammad shami