ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमाल की गेंदबाजी कर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कंगारू बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया। इसी बीच मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्टीव स्मिथ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज को अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी की जाल में फंसाकर उन्होंने भारत को अहम सफलता दिलाई।
Mohammed Shami की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए स्टीव स्मिथ
22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला गया। पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत आई हुई है। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीम का आमना सामना हुआ। टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए मेहमान टीम को आमंत्रण दिया।
लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में मिचेल मार्श का विकेट गिर जाने के बाद टीम को दूसरा झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ का विकेट गंवा दिया। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी रफ़्तारभरी गेंद के जाल में उन्हें फंसाया। 22 ओवर की तीसरी गेंद मोहम्मद शमी ने इनस्विंगर गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज ने ड्राइव करने की कोशिश की।
हालांकि, वह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंद की स्विंग से चकमा खा गए। बॉल बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर सीधा जाके स्टंप को हिट करती है। इसी के साथ स्टीव स्मिथ की आतिशी पारी का अंत हो गया। उन्होंने 60 गेंदों पर 41 रन जड़े। इसी के साथ बता दें कि स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर के साथ 94 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Mohammed Shami को ने भारत को दिलाई अहम सफलता
This is just woow ❤️
Shami did what he does best.
Have a look at Steve Smith wicket⬇️#INDvsAUS #AUSvIND #ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/69PF4UGKLE— Samar Pratap Singh (@feel_code) September 22, 2023