PHOTOS: PSL मैच के बीच ही सिगरेट पीने लगे Mohammad Shahzad, फैंस कर रहे शर्मनाक हरकत की आलोचना

Published - 05 Feb 2022, 09:32 AM

Mohammad shahzad

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले से अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज Mohammad Shahzad क्रिकेट के मैदान पर सीगरेट पीते हुए नजर आए। अपने इस व्यवहार की वजह से वह मुसीबत में फंस गए। सोशल मीडिया पर भी फैंस ने जमकर Mohammad Shahzad की आलोचना की। शहजाद की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। शुक्रवार को बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दो मुकाबले खेले जाने थे।

Mohammad Shahzad हुए फैंस के गुस्से का शिकार

Mohammad Shahzad

बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मैदान पर सीगरेट पीते हुए पकड़े जाने के बाद Mohammad Shahzad बुरी तरह से मुसीबत में फंस गए।उन्हे क्रिकेट फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा। बांग्लादेश में शुक्रवार को होने वाले दो मुकाबले बारिश होने के कारण रद्द करने पड़े। Mohammad Shahzad अपनी टीम के खिलाड़ी के साथ मैदान पर खड़े थे।

इसी दौरान शहजाद ने सीगरेट पीना शुरू कर दिया। उनकी यह सीगरेट पीटी हुई तस्वीर पूरे सोशल मीडिया पर फैल गई। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज की जिसमें उन्होंने बताया की शहजाद ने रेफरी के फैसले को मान लिया है।

फैंस ने जमकर की शहजाद की आलोचना

जैसे ही यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्रिकेट फैंस ने शहजाद की जमकर आलोचना करनी शुरू कर दी। एक फैन ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "आज के #bplt20 मैच के रेन ब्रेक के दौरान सिगरेट के साथ दिखे अफगान बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद।हम्म, इसे सार्वजनिक रूप से नहीं करना चाहिए, एक बुरी नज़र देता है."

Mohammad Shahzad की इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर उथल-पुथल मच गई है। शहजाद की ये तस्वीर कई अखबारों में भी छपी है। इस पर कई जर्नलिस्ट ने भी ट्वीट पर है। शहजाद के इस बर्ताव के बाद उनके अनुशासन रिकॉर्ड से एक डिमेरिट प्वाइंट भी घटा दिया गया है। खबरें आ रही हैं की ढाका के कोच मिजानुर रहमान ने सबसे पहले मोहम्मद शहजाद को मैदान में स्मोकिंग को लेकर टोका और ऐसा नहीं करने को कहा। फिर तमीम इकबाल ने शहजाद से बात की और उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने को कहा।

ढाका टीम की तरफ से खेल रहे Mohammad Shahzad लगातार ढाका प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। उन्होंने इस सीजन में चार बार दहाई से कम का स्कोर बनाया। इसकेअलावा 53 और 42 रन की पारियां भी खेलीं हैं।

Tagged:

bangladesh team bangladesh cricket team Mohammad Shahzad BANGLADESH
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर