रणजी ट्रॉफी इलाइट ग्रुप डी में आज यानि 5 जनवरी को रेलवे बनाम जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबले का चौथा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और बेहतरीन फिल्डर्स में से एक रहे मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के भाई मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) ने धुंआधार पारी खेलकर तहलका मचा दिया है। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए।
Mohammad Kaif के भाई ने जड़ा दोहरा शतक
रेलवे और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत जारी है। इस मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी रह चुके मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के भाई ने दोहरा शतक ठोका। उन्होंने मैदान का एक भी ऐसा कोना नहीं छोड़ा जहां चौको छक्कों की बरसात ना की हो। मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) का बल्ला इस मुकाबले में ऐसा गरजा कि जम्मू की टीम के परखच्चे उड़ गए।
उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 293 गेंदो में 233 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 30 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। महज चौके और छक्कों के बूते ही सैफ ने 132 रन बनाए। उनकी शानदार पारी की बदौलत रेलवे ने 10 विकेट खोकर विपक्षी टीम के सामने 427 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है।
रेलवे ने जम्मू कश्मीर को दिया फॉल-ऑन
रेलवे के कप्तान उपेंद्र यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जो कि काफी असरदार साबित हुआ। रेलवे ने बल्लेबाजी हुआ जम्मू के सामने 427 रनों का बड़ा टारगेट रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी जम्मू की टीम पहली पारी में महज 161 रनों पर ही ढ़ेर हो गई। इसके बाद रेलवे ने जम्मू को फॉल-ऑन देकर दोबारा बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। इसके बाद दोबार बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी।
जम्मू की तफ से सबसे ज्यादा 48 रन सलामी बल्लेबाजी सुयश रैना ने बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। वहीं पहली पारी में रेलवे की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट आकाश पांड़े ने चटके। वहीं खबर लिखे जाने तक जम्मू-कश्मीर ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए है।