"भाई पार्क में घूम रहा है क्या", मोहम्मद रिजवान की लापरवाही देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"भाई पार्क में घूम रहा है क्या", Mohammad Rizwan की लापरवाही देख भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

Mohammad Rizwan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का पहला मुकाबले पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में गया. पहली बार एशिया कप में खेल रहीं नेपाल क्रिकेट टीम ने पहले ही मैच में ''बाबर सेना'' की हवा टाइट कर दी.

वहीं इस मैच से जुड़ा सोशल मीडिया पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रिजवान अपनी सुस्ती और लपरवाही के चलते रन आउट हो गए. जिसके बाद उनकी इस गलती पर फैंस जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.

Mohammad Rizwan अजीबो-गरीब तरीके से हुए रन आउट

Image

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में फेवरेट टीम माना जा रहा था. क्योंकि वह अपने घर में खेल रही है. जिसकी वजह से उन्हें हरा पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन नेपाल के खिलाफ पहले मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया.

इस मुकाबले विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अजीबों-गरीब तरीके रन आउट हुए. जिसकी वजह से उनकी आलोचना की जा रही है. हुआ कुछ यूं था रिजवान ने लामिछाने के ओवर में एक रन लेने के लिए पॉइंट पर गेंद को पूस कर दिया और एक रन के लिए दौड़ पड़े.

रिजवान से सोचा कि वह एक रन आसानी से पूरा कर लेंगे. मगर लपरवाही  और सुस्त रवैय्या अपनाते हुए विकेट के बीच धीमा दौड़ने लगे. तभी दीपेंद्र सिंह ने शानदार थ्रो करते हुए नॉन स्ट्राइक पर रिजवान कि गिल्लियां बिखेर दी. रिप्ले में देखा गया कि रिजवान ने बल्ले ड्रेक नहीं किया और उनका पूरा शरीर हवा में था. जिसका खामियाजा उन्हें रन आउट के रुप में भुगतना पड़ा. रिजवान के रन होने के बाद फैंस उन पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.

 फैंस ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मजाक

https://twitter.com/Ankitpachauri69/status/1696847326047006745

asia cup 2023 Mohammad Rizwan PAK vs NEP