Mohammad Rizwan बने T20 Cricketer Of The Year का खिताब, आईसीसी ने ख़ास ट्वीट कर दी बधाई

author-image
Amit Choudhary
New Update
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के लिए साल 2021 ड्रीम इयर जैसा रहा. उन्होंने इस साल अपने बल्ले से काफी धूम मचाई. उन्होंने इस साल वैसे तो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में काफी रन बनाए. लेकिन, टी20 क्रिकेट में तो एक अलग ही रूप में नजर आये. उन्होंने साल 2021 ने इंटरनेशनल और टी20 को लीगों को मिलाकर कुल रन बनाए. उन्होंने कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के साथ टीम के लिए कई सारे मैच जीताऊ साझेदारियां की. जिसके कारण अब आईसीसी (ICC) ने भी रिजवान (Mohammad Rizwan) के प्रदर्शन को सराहा है.

मोहम्मद रिजवान बने आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर

साल 2021 में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का ध्यान भी अपने तरफ खींचा है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने पिछले साल दुनिया के हरेक कोने में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया.

जिसकी बदौलत दोनों ही बल्लेबाज आईसीसी के वनडे और टी20 टीम ऑफ़ द इयर में अपनी जगह बनाने में सफल रहे. बाबर के मुकाबले रिजवान थोडा जादा आक्रामक नजर आये, और उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेली. जिसके बाद अब आईसीसी ने उन्हें टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द इयर (T20 Cricketer Of The Year) भी चुना है. साथ ही अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ख़ास ट्वीट के जरिए उनकी शानदार बल्लेबाजी को सराहा है. आईसीसी ने लिखा,

शानदार बल्लेबाजी, निडर भावना और कुछ याद रखने वाली पारी, मोहम्मद रिजवान के लिए यादगार रहा साल 2021

आईसीयू से निकल कर खेली थी दमदार पारी

Mohammad Rizwan, T20 World Cup 2021

रिजवान (Mohammad Rizwan) ने तो वैसे तो पिछले साल कई सारी यादगार पारी खेली. जिसमे T20 World cup 2021 के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेली गयी 79 रनों की पारी शामिल है. रिजवान और कप्तान बाबर आजम के बीच पहले विकेट के लिए हुई नाबाद साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 10 विकेट के भारी अंतर से हरा दिया था. वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली जीत है. लेकिन इससे भी ज्यादा ख़ास पारी उन्होंने वर्ल्ड कप के ही सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी.

दायें हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले कुछ समय अस्पताल के आईसीयू में बिताना पड़ा क्योंकि उन्हें फ्लू हो गया था. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और टीम के लिए शानदार पारी खेली। रिजवान ने इस मैच में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 67 रन बनाए थे. दायें हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्डकप 2021 में 6 मुकाबलों में 70.25 की शानदार औसत से कुल 281 रन बनाए है. कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के बाद वो इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है.

babar azam Pakistan Cricket Team T20 World Cup 2021 Mohammad Rizwan