VIDEO: 6,6,4,4,4,4... मोहम्मद रिजवान ने भारतीय सरजमीं पर मचाया कहर, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक सजदे में झुकाई दुनिया

Published - 29 Sep 2023, 12:48 PM

VIDEO: 6,6,4,4,4,4... Mohammad Rizwan ने भारतीय सरजमीं पर मचाया कहर, सिर्फ इतनी गेंदों में शतक ठोक स...

Mohammad Rizwan: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज चुका है. हालाँकि, अभी टूर्नामेंट के वार्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. इस प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने शतक जड़ा.

Mohammad Rizwan और बाबर आजम के बीच शानदार साझेदारी

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

वर्ल्ड कप 2023 के इस प्रैक्टिस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक बेहद निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान की पारी को संभाला. उन्होंने मध्यक्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ शानदार साझेदारी की. इस दौरान बाबर 84 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाले रखा और प्रैक्टिस मैच में शानदार शतक जड़कर ये दिखा दिया है कि वो वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में हैं.

रिजवान ने 103 रनों की पारी खेली

Mohammad Rizwan

मोहम्मद रिजवान ने 93 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इस शतकीय पारी के बाद पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मैदान में जश्न मनाते नजर आए. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी ने शतक लगाकर आसमान का शुक्रिया अदा किया. नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है. आपको बता दें कि रिजवान शतकीय पारी खेलने के बाद रिटायर हार्ट होकर पवेलियन चले गए.

यहां वीडियो देखें -

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का हाल

मोहम्मद रिजवान के अलावा अगर वर्ल्ड कप 2023 के पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड अभ्यास मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक सऊद शकील और सलमान आगा क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं. सऊद 70 और सलमान 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. 46 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 313 के पार पहुंच गया है. उम्मीद है कि यह स्कोर 330 से ऊपर जाएगा.

ये भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बुरी खबर, वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच ही हुआ रद्द

ये भी पढ़ें: भारतीय सरजमीं पर बाबर आजम ने मचाया गदर, न्यूजीलैंड गेंदबाजों की कुटाई कर सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 84 रन

Tagged:

World Cup 2023 Mohammad Rizwan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.