IND vs PAK: विश्व कप 2023 में 14 अक्टूबर को एक बड़ा और रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए अहमदाबाद पहुँच चुकी हैं. मैच से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है आईए देखते हैं उस वीडियो में रिजवान ने क्या कहा है?
कोहली, स्मिथ, रुट पर रिजवान ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हा रहा ये वीडियो एक प्रेस कांफ्रेंस का है जिसे मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) संबोधित कर रहे थे. रिजवान से उनकी सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं कहना चाहूँगा कि सफलता का एक ही कारण है और वो है कड़ी मेहनत. हमें सिर्फ मेहनत करनी चाहिए बाकी अल्लाह पर छोड़ देनी चाहिए. अल्लाह सिर्फ मेरे लिए ही नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli), स्टीव स्मिथ और जो रुट जैसे खिलाड़ियों को भी सफलता देता है. हम सब को सिर्फ मेहनत करते रहनी चाहिए.' ये वीडियो श्रीलंका पर पाकिस्तान की जीत के बाद का है.
— Cricdenofficial (@cricdenofficial) October 12, 2023
रिजवान ने दिलाई थी पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान का पिछला मैच श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. इस मैच श्रीलंका ने पाकिस्तान को 345 रन का लक्ष्य दिया था. 37 पर 2 विकेट खोकर पाकिस्तान मुश्किल में थी. रिजवान 121 गेदों में 3 छक्के और 8 चौके की मदद से नाबाद 131 रन बनाकर मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया था. अब्दुल्ला शफीक ने भी 103 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली थी.
भारत-पाकिस्तान का कैसा रहा है प्रदर्शन?
विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) 2-2 मैच खेल चुकी हैं और दोनों टीमों ने अपने दोनों ही मैच जीते हैं. पाकिस्तान ने नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया है तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है. जीत की राह पर चल रही दोनों टीमों के बीच मैच देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें- “धक्का दो, मारो और उससे बात मत करो”, विराट कोहली के खिलाफ शोएब अख्तर ने दिया बेतुका बयान, भारतीय फैंस का खौला खून