बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए के लिए नहीं जाएंगे पूर्व कप्तान, ये 2 धुरंधर भी होंगे नजरअंदाज

Published - 11 Jun 2025, 04:08 PM

Bangladesh T20 Series

Bangladesh T20 Series: पांच टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी विदेशी दौरा करेंगे। वहीं, अब बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता पूर्व कप्तान समेत तीन स्टार खिलाड़ियों को बाहर करने पर विचार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला...

Bangladesh T20 Series में ड्रॉप हुए 3 खूंखार बल्लेबाज!

Bangladesh T20 Series 1

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के शुरू होने में आठ दिन बचे हैं। 20 जून को लीड्स में पहला मैच खेला जाएगा, जिसे जीतकर शुभमन गिल एंड कंपनी सीरीज का शानदार आगाज करना चाहेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारत अपने पहले विदेशी दौरे के लिए गई है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम पर शानदार प्रदर्शन कर भारत को विजेता बनाने का दबाव होगा। इस बीच बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर आई है।

Bangladesh T20 Series में करेंगे चयनकर्ता नजरअंदाज

दरअसल, पाकिस्तान को तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश दौरा करना है। ऐसे में खबर आ रही है कि राष्ट्रीय सीनियर पुरुष चयन समिति पूर्व कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को एक बार फिर नजरअंदाज कर सकते हैं।

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के हवाले से मिली रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान के चयनकर्ताओं ने सफेद गेंद के मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान आगा के परामर्श से वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल नहीं करने का फैसला किया। इसकी वजह से इन तीनों खिलाड़ियों को टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाएंगे 3 टी20 मैच

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 20, 22 और 24 जुलाई को टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। हालांकि, अभी तक BAN vs PAK सीरीज के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले महिला बांग्लादेश टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी, जहां उसने तीन टी20 मैच खेले थे। इस श्रृंखला के लिए भी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी का टीम में चयन नहीं हुआ था।

Bangladesh T20 Series के लिए ऐसी हो सकती है टीम

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, शादाब खान( उप-कप्तान), हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हैरिस, खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, सैम अयूब, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान.

Tagged:

babar azam Shaheen Shah Afridi pak vs ban Mohammad Rizwan