6,6,6,4,4,4,4,4..., चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खूंखार फॉर्म में आए मोहम्मद रिजवान, धुंआधार बल्लेबाजी कर ठोका 122 रन का शतक

Published - 13 Feb 2025, 05:49 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खूंखार फॉर्म में आए Mohammad Rizwan, धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी कर ठोक...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले खूंखार फॉर्म में आए Mohammad Rizwan, धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी कर ठोक डाला 122 रन का ऐतिहासिक शतक Photograph: (Google Images)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ कराची में खेलनी. लेकिन, उससे पहले इस समय पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. जिसें पाक समेत अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी इस सीरीज का हिस्सा है. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला कराची में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें कप्तान कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) शानदार लय में नजर आए. उन्होंने नाबाद 122 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले Mohammad Rizwan ने ठोका शतक

चैंपियंस ट्रॉफी पहले Mohammad Rizwan ने ठोका शतक
चैंपियंस ट्रॉफी पहले Mohammad Rizwan ने ठोका शतक Photograph: ( Google Image )

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाथों में हैं. लंबे अर्से के बाद PCB को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी हाथ लगी है. ऐसे में पाकिस्तान आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है.

इस सीरीज के तीसर मैच में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और अपना विकेट नहीं दिया. रिजवान ने नाबाद 128 गेदों में 122 रनों की मैच विनिंग नोक खेली. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्की भी देखने को मिले

मैच की जीत के हीरो बने सलमान आगा

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने शानदार पारी खेली. लेकिन, 5वें नंबर पर बैटिंग से मेला लूट लिया. पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. उन्होंने दूसरे छोर से कप्तान का बखूबी साथ निभाया, अगरा, आगा ने शतकीय पारी नहीं खेली होती तो पाकिस्तान के हाथ से यह मैच फिसल सकता था. बता दें कि सलमान आगा ने 103 गेंदों में 134 रन बनाए. जिसमें 16 चौके और 2 छक्के भी शामिल है. उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से चटाई धूल

त्रिकोणयी सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका की टीम को 6 विकेट से धूल चटा दी. मेहमान टीम अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 50 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 552 रनों का स्कोर बनाया. जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को 6 गेंद और 6 विकेट शेष रहते ही जीत लिया.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4.... अर्जुन तेंदुलकर का बल्ले से कहर, 18 गेंद पर छुड़ाए गेंदबाजों के पसीने, जड़ा तूफानी शतक

Tagged:

Pakistan Cricket Team IND VS SA Mohammad Rizwan Champions trophy 2025