"यह बहुत ही शर्मनाक है", बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान को इस बात से आती है शर्म, फिर भी बाबर आजम थोप रहे हैं काम

author-image
Rahil Sayed
New Update
"यह बहुत ही शर्मनाक है", बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान को इस बात से आती है शर्म, फिर भी बाबर आजम थोप रहे हैं काम

Mohammad Rizwan: क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 में स्ट्राइक रेट की काफी ज़्यादा भूमिका होती है. बल्लेबाज़ों को कम गेंदों में तेज़ गति से रन बनाने होते हैं. T20 में कम से कम बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 140 का होना चाहिए. जब जाकर उनका लोहा माना जाता है. ऐसे में जो खिलाड़ी धीमा खेलते हैं, उनकी काफी ज़्यादा आलोचना होती है. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने बड़ा बयान दिया है. जिसके चलते वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं .

Mohammad Rizwan ने दिया बड़ा बयान

Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान की T20 क्रिकेट में काफी ज़्यादा आलोचना की जाती है. क्योंकि रिज़वान अक्सर पाकिस्तान के लिए एंकर का रोल निभाते हुए नज़र आते हैं. यानी वह एक तरफ खूंटागाड़ कर खड़े हो जाते हैं और पारी को आगे बढ़ाते हैं.

वहीं दूसरे बल्लेबाज़ उसका लाभ उठाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं. ग़ौरतलब है कि पारी को बुनने के दौरान बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट धीमा हो जाता है. जोकि T20 क्रिकेट में शर्मनाक है और कहीं ना कहीं रिजवान इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. कई बार सबसे छोटे फॉर्मेट में धीमी पारी खेलने की वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। इश मसले पर बात करते हुए मोहम्मद रिज़वान ने कहा कि,

"टी20 में एंकरिंग का रोल बहुत मुश्किल होता है. कई बार यह बहुत ही शर्मनाक लगता है."

ऐसा रहा है अब तक रिज़वान का अंतरराष्ट्रीय करियर

Mohammad Rizwan

30 वर्षीय मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने पाकिस्तान के लिए अब तक 27 टेस्ट, 52 वनडे और 80 T20I मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 38.1 की औसत के साथ 1373, वनडे में 32.8 की औसत से 1247 और T20I में 48.8 की औसत और 126.6 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2635 रन बनाए हैं.

अब तक रिज़वान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. रिज़वान ने पिछले कुछ समय में पाकिस्तान के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज़ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. बहरहाल, वह भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्डकप में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कल के मैच के लिए रविन्द्र जडेजा की हुई टीम में अचनाक वापसी, उन्हें ही बना दिया गया नया कप्तान

babar azam Pakistan Cricket Team बाबर आजम मोहम्मद रिजवान Mohammad Rizwan