विश्व क्रिकेट की 2 सबसे चिर-प्रतिद्वंदी टीम भारत और पाकिस्तान की टीमें अब आईसीसी के टूर्नामेंट में ही एक दुसरे के आमने-सामने होती हैं. आखिरी बार इन दोनों टीमों की भिडंत T20 World cup 2021 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भिड़ी थी. इस मैच में पाकिस्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की शानदार बल्लेंबाजी के दम पर भारतीय टीम को 10 विकेट के भारी अंतर से हरा दिया.
उससे पहले शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया को 151 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया था. मैच के दौरान रिजवान (Mohammad Rizwan) कई दफा भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था. अब रिजवान ने उन चीजों का खुलासा किया है कि, आखिर उस समय दोनों खिलाड़ियों के बीच क्या सब बातें हुई थी.
वर्ल्ड कप में पहली बार जीता पाकिस्तान
T20 World Cup 2021 विराट कोहली (Virat Kohli) का बतौर टी20 कप्तान आखिरी टूर्नामेंट था. टीम इंडिया खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार टीम थी. लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी फीका रहा और भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गयी. टीम इंडिया को टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए थे.
जवाब में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 17.5 ओवर में ही 152 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था. यह किसी भी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की पहली हार थी. रिजवान (Mohammad Rizwan) ने नॉटआउट 79 और बाबर आजम (Babar Azam) ने नॉटआउट 68 रनों की पारी खेली थी. इस मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और कप्तान बाबर आजम को विराट कोहली से काफी बातें करते हुए देखा गया था. रिजवान ने अब उन बातों का खुलासा किया है.
सबको 10 ओवर के अंदर आउट कर दोगे क्या?
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ हुए (IND vs PAK) मैच में विराट कोहली के साथ हुई अपनी बातचीत का खुलासा करते हुए paktv.tv पर कहा,
कुछ चीजें रणनीति का हिस्सा होती हैं. इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी हैं. जब हम क्रिकेट खेलते हैं, तो एक परिवार के तौर पर खेलते हैं. मुझे याद है जब हमने ऋषभ पंत (Rishabh pant) के लिए एलबीडब्ल्यू रिव्यू लिया था, तो विराट ने कहा था- अरे क्या कर रहे हो? सबको 10 ओवर के अंदर आउट कर दोगे क्या?
मैं किसी को भी कॉपी करने की कोशिश नहीं करता: मोहम्मद रिजवान
मैच ख़त्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को पाकिस्तान के चेंजरूम में भी देखा गया था, वही पाकिस्तान की पारी के दौरान भी विराट को कई बार पकिस्तान के दोनों बल्लेबाजों के साथ बातचीत करते हुए पाया गया. इसबारे में बात करते हुए रिजवान (Mohammad Rizwan) ने कहा,
जब हम बल्लेबाजी करने उतरे, तब भी मैंने उनसे बात की थी. चेंजरूम में हमारे बीच जो बातचीत हुई, उसको मैं डिस्क्लोज नहीं कर सकता हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं. मेरा ध्यान सिर्फ अपने खेल को निखारने पर है. शुरुआत में मैं सचिन तेंदुलकर और फिर एबी डिविलियर्स को अपना आइडल मानता था. मैंने इन लोगों को खेलते हुए देखकर काफी कुछ सीखा है, लेकिन मैं इनको कॉपी करने की कोशिश नहीं करता हूं.