VIDEO: UAE पहुंचने से पहले कुरान पढ़ रहे थे मोहम्मद रिजवान, बाकी खिलाड़ी थे मोबाईल में मशरूफ़

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Mohammad Rizwan

एशिया कप 2022 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. 27 अगस्त से यूएई में टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. वहीं इस टूर्नामेंट के सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला जो भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2022 में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं. जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है. चलिए विस्तार से जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा माजरा?

Mohammad Rizwan ने जीता फैंस का दिल

mohammad rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी अपनी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. उसने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान को कई मैच जिताए है. हम यहां बात कर रहे हैं विकेटकीपकर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की. जिनका एक वीडियो PCB ने सोशल मीडिया शेयर किया है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

दरअसल हुआ कुछ यूं था कि जब साथी खिलाड़ी फोन चलाने में बिजी थे, तब मोहम्मद रिजवान कुरान पढ़ रहे हैं.  आप देख सकते हैं कि बाकी खिलाड़ी जहां फोन देखने या एक दूसरे से बात करने में व्यस्त हैं. वहीं बस की पर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)कुरान पढ़ रहे हैं. रिजवान ये अंदाज क्रिकेट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि ये वीडियो दुबई का नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीम के नेदरलैंड्स से UAE के सफर के दौरान का है.

बाबर आजम और रिजवान होंगे अहम कड़ी

Babar Azam-Rizwan on social media

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)अच्छी फॉर्म में है. इनके बल्ले से निरंतर रन निकल रहे हैं. ऐसे में एशिया कप 2022 में ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान टीम के अहम कड़ा साबित हो सकते हैं. क्योंकि पिछले साल टी20 में भारत के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बरसा था. ऐसे में एक बार फिर टीम इंडिया इन खिलाड़ियों से सावधान रहना चाहेंगी.

रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 56 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 1662 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50 से ऊपर और स्ट्राइक रेट 128 से ज्यादा का रहा है. रिजवान को भारत के खिलाफ खेलने का भी अनुभव है, ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए आगामी मुकाबले में परेशानियां पैदा कर सकते हैं.

babar azam Mohammad Rizwan ind vs pak 2022 Asia Cup 2022 Mohammad Rizwan latest news