Mohammad Rizwan: पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पुजारा समेत भारत और पाकिस्तान के कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो एक-दूसरे का सामना क्रिकेट के मैदान पर करना चाहते हैं.
यूं तो दोनों टीमों के बीच काफी लंबे अरसे से कोई क्रिकेट सीरीज नहीं है. इसकी बड़ी वजह राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंध है. इसलिए भारत-पाकिस्तान की टीमें अभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं. लेकिन, मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बयान सामने इस समय सनसनी मचा रखी है.
एक-दूसरे खिलाफ खेलने को तैयार हैं भारत-पाकिस्तान
हाल ही में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,
'पुजारा से फ्रेंडली बात हुई है. क्रिकेट हमारी भी फैमिली है, जैसे आप सबकी एक अलग फैमिली होती है. हम भी आपस में बातें करते रहते हैं. ऊपर जो चीजें होती हैं, वह हमारे हाथ में नहीं है. चेतेश्वर पुजारा से बहुत सी चीजें मुझे सीखने को मिली हैं. जहां तक क्रिकेट की बात है तो पुजारा ने भी यह कहा कि हम नीचे तो साथ खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऊपर की जो समस्या (Problem) है वह हमारे हाथ में नहीं है.'
टी20 वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ फिर उतरेंगी दोनों टीमें
आपको याद दिला दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार साल 2008 में अपने पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) का दौरा किया था. लेकिन, बीते 10 सालों से दोनों का आमना-सामना सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में हो रही है. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी. उस दौरान पाकिस्तान ने तीन वनडे और 2 टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया था.
उस वक्त वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम को 2-1 से जीत मिली थी. वहीं टी20 सीरीज में दोनों ने 1-1 मैच जीते थे. अब दोनों टीमों का आमना-सामना टी20 वर्ल्ड कप 2022 में होगा.
काउंटी में ससेक्स के लिए खेले थे दोनों बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात करें, तो हाल ही में दोनों काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन-2 में ससेक्स टीम का हिस्सा था. दोनों ने डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए अपने मैच में छठवें विकेट के लिए 154 रनों की जबरदस्त साझेदारी की थी. काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा गजब के फॉर्म में थे. उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था. 5 मैचों में 120 की शानदार औसत से उन्होंने काउंटी में 720 रन बनाए थे.
इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी आए थे. इसमें दो दोहरे शतक भी शामिल थे. वहीं एक मैच में उन्होंने नाबाद 170 रन बनाए थे. पुजारा के इस लाजवाब प्रदर्शन को देखते हुए ही बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया है.