ICC T20 World cup 2021: नामीबिया के खिलाफ पाकिस्तान को मिली 45 रन की जीत के बाद टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को उनकी शानदार अर्धाश्कीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) चुना गया। भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीम को हारने के बाद पकिस्तान ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए टी20 वर्ल्डकप (T20 World cup 2021) के 31वे मुकाबले (PAK vs NAM) में नामीबिया को हर कर टूर्नामेंट में लगातार अपनी चौथी जीत हासिल की। इस जीत के साथ पाकिस्तान इंग्लैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम बन गयी।
बाबर और रिजवान की एक और उम्दा बल्लेबाजी
अपने पहले 3 मुकाबलें को जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज पाकिस्तान ने आज नामीबिया को 45 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत हासिल की। इस जीत के सबस बड़े हीरो एक बार फिर कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की सलामी जोड़ी रही। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को बाबर और रिजवान ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की एक और शतकीय साझेदारी कर शानदार शुरुआत दिलाई।
बाबर तो 70 रन बनाकर आउट लो गए लेकिन रिजवान (Mohammad Rizwan) दूसरी छोर पर टिके रहे और उन्होंने पाकिस्तान के पारी के अंतिम ओवर डालने नामीबिया के गेंदबाज जे जे स्मिट (JJ Smit) के एक ही ओवर में 4 चौक्के और 1 छक्का सहित कुल 24 रन बटौरकर पाकिस्तान का स्कोर 189 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 50 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की अपनी पारी में 8 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्के लगाए। जवाब में नामीबिया 144 रन ही पहुँच पाई और पाकिस्तान ने इस मुकाबलें को 45 रनों से जीत लिया।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बने Mohammad Rizwan
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को नामीबिया के खिलाफ उनकी 79 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच (Player of The Match) चुना गया। पुरस्कार लेते समय उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा,
शुरुआत में हमें मेहनत करनी पड़ रही थी और उसी का फ़ायदा हुआ कि हमने आख़िर में शानदार अंदाज़ में फ़िनिश किया, हम ख़ुश हैं कि हमने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है और अच्छा ये है कि हमारी पूरी टीम एक यूनिट की तरह खेल रही है। हम चाहेंगे कि आगे भी हम ऐसा ही खेलें और अपने सभी समर्थकों से गुज़ारिश है कि वह ऐसे ही हमारी टीम का समर्थन करते रहें।